सेवा पखवाड़े के तहत आज भी भाजपा के तीन जिलों ने लगाए रक्तदान शिविर

सेवा पखवाड़े के तहत आज भी भाजपा के तीन जिलों ने लगाए रक्तदान शिविर

सेवा पखवाड़े के तहत आज भी भाजपा के तीन जिलों ने लगाए रक्तदान शिविर

सेवा पखवाड़े के तहत आज भी भाजपा के तीन जिलों ने लगाए रक्तदान शिविर

 प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने भी किया रक्तदान
सांसद किरण खेर ने भी  रक्तदान शिविर का किया दौरा रक्तदाताओं को दी शुभकामनाएं

चंडीगढ़ 18 सितंबर 2022.
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज भी चंडीगढ़ भाजपा के तीन जिलों द्वारा रक्तदान शिविरो का आयोजन किया गया जिनमें 268 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया ।
उक्त जानकारी देते हैं प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि भाजपा के भीमराव अंबेडकर जिला द्वारा सेक्टर 37 के कम्युनिटी सेंटर में जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया तथा उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया । उनके साथ पार्टी के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला, पूर्व महापौर रविकांत शर्मा , पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली  के अलावा जिला महामंत्री मीनाक्षी ठाकुर, रवि रावत , सभी मंडल अध्यक्ष,  जिला व मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 इसी प्रकार भारत रत्न अटल जिला द्वारा सेक्टर 50 के कम्यूनिटी सेंटर में  जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद  के अलवा पूर्व सांसद सत्यपाल जैन तथा प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।
 दीनदयाल उपाध्याय जिला द्वारा जिला  अध्यक्ष मनीष भसीन  के नेतृत्व में मौली जागरां में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । 
शहर की सांसद किरण खेर ने भी रक्तदान शिविर का दौरा किया व रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी। 
इन शिविरों में  जिला महामंत्री  संजीव वर्मा ,  भूपेंद्र सिंह सैनी,  अश्विनी पराशर,  वरिष्ठ कार्यकर्ता बाली जी, अवनीश बंसल, श्रवण मिश्रा सहित सभी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
  इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद  ने सभी कार्यकर्ताओं ओर रक्तदाताओं  को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन को उत्सव के रूप में न मना कर सेवा के कार्यों को समर्पित किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सेवा ही सर्वोत्तम समर्पण है । उनका हर पल हर क्षण केवल जनता की सेवा के लिए ही समर्पित है और उनकी इसी भावना के मद्देनजर भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा।