BREAKING
IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब ने दिया एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट- हालत खराब हो गई, अगले हफ्ते तक...

Dipika Kakar Ibrahim Health Update

Dipika Kakar Ibrahim Health Update

Dipika Kakar Ibrahim Health Update: ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों बहुत दर्द और परेशानी में हैं. दीपिका को लिवर में ट्यूमर है. इसी वजह से डॉक्टर ने सर्जरी का बोला है. अब दीपिका ने पेट स्कैन करवाया है. इसके बाद आगे का प्रोसीजर होगा. शोएब ने दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया है. शोएब ने बताया कि 2-3 दिन से दीपिका की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्हें हॉस्पिटल में ही भर्ती करवाना पड़ा.

कैसी है दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की तबियत?

शोएब इब्राहिम ने दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया. शोएब ने कहा, 'दीपिका की अभी तक सर्जरी नहीं हुई है. जिस हम कोकिलाबेन आए उसके बाद से दीपिका जब घर आई और उसने रुहान को दूध देना बंद किया उसी वक्त से दीपिका को दर्द हुआ. गांठें बन गई. ये इतना ज्यादा हो गया कि उसे वहीं से फीवर आ गया. वो फीवर कब फ्लू में कंवर्ट हो गया पता नहीं. उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. दर्द बहुत था फीवर बहुत था. रातभर बुखार रहा. हम बहुत ज्यादा घबरा गए थे.  बुखार कम ही नहीं हो रहा था. फिर हम दीपिका को हॉस्पिटल ले आए. वो अभी यहां कोकिलाबेन में ही है.'

पेट स्कैन की रिपोर्ट का कर रहे इंतजार 

शोएब ने आगे कहा, 'इस कारण से पेट स्कैन नहीं हो पाया था. बाकी टेस्ट भी नहीं हो पाए थे. बुधवार को पेट स्कैन हुआ. उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. दीपिका की सर्जरी तो होनी ही है क्योंकि ट्यूमर है. हम पेट स्कैन का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद देखते हैं कि क्या कैसे होगा.'

शोएब ने ये भी बताया कि उनका बेटा रुहान भी ठीक है. वो बिना दीपिका के दूध के मैनेज कर रहा है. बता दें कि पिछले वीडियो में शोएब ने कहा था कि उन्हें ये टेंशन है कि बिना दीपिका के दूध के उनका बेटा रुहान कैसे रहेगा.