CM Nayab Saini met PM Modi: CM नायब सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की; दिल्ली में काफी देर तक दोनों के बीच चर्चा
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

CM नायब सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की; दिल्ली में काफी देर तक दोनों के बीच चर्चा, हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत

Haryana CM Nayab Saini met PM Modi in Delhi

Haryana CM Nayab Saini met PM Modi in Delhi

CM Nayab Saini met PM Modi: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आज बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास पर दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। सीएम सैनी ने पकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हरियाणा वासियों की तरफ से पीएम का आभार जताया औ बताया कि पूरा हरियाणा उनके और भारतीय सेना के साथ खड़ा है। इसके साथ ही सीएम ने पीएम से हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत की।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने कहा, ''आज दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान हरियाणा के 2.80 करोड़ परिवारजनों की ओर से उन्हें राम-राम कर 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने तथा पाकिस्तान को कड़ा और स्पष्ट संदेश देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की सैन्य शक्ति, कूटनीतिक रणनीति और वैश्विक प्रतिष्ठा नई ऊँचाइयों को छू रही है। पूरा हरियाणा भारतीय सेना और मोदी जी के साथ खड़ा है।''

वहीं सीएम नायब सैनी ने आगे बताया, ''इस अवसर पर हरियाणा के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा भी हुई। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश की नॉनस्टॉप ट्रिपल इंजन सरकार, 'विकसित भारत-विकसित हरियाणा' के निर्माण में तीन गुना गति से अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।'' गौरतलब है कि, इससे पहले भी सीएम कई बार पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। वहीं पीएम मोदी अपने सार्वजनिक भाषणों में सैनी की तारीफ करते नजर आते हैं।

Haryana CM Nayab Saini met PM Modi in Delhi

Haryana CM Nayab Saini met PM Modi in Delhi

Haryana CM Nayab Saini met PM Modi in Delhi

Haryana CM Nayab Saini met PM Modi in Delhi