चीफ बसवराजू अपने 20 कमांडो समेत ढेर... नक्सलियों के खिलाफ सरकार की अब तक की सबसे बड़ी सफलता
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

चीफ बसवराजू अपने 20 कमांडो समेत ढेर... नक्सलियों के खिलाफ सरकार की अब तक की सबसे बड़ी सफलता

Encounter In Naxal Stronghold

Encounter In Naxal Stronghold

नारायणपुर/बस्तरEncounter In Naxal Stronghold: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है. सभी 27 शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल है. वहीं फायरिंग में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया है. इस ऑपरेशन का नाम ब्लैक फॉरेस्ट था.

टॉप नक्सल लीडर मारा गया: 19 मई को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्डागांव से डीआरजी (DRG) की टीमें अबूझमाड़ के जंगलों में इस निर्णायक अभियान के लिए रवाना की गई थीं. इसमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्डागांव से डीआरजी की संयुक्त टीमें शामिल थीं. 21 मई की सुबह माओवादी दस्ते ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने साहस और रणनीतिक कुशलता के साथ मुकाबला किया, जिसमें 27 माओवादी मारे गए, जिनमें सीपीआई (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु उर्फ बीआर दादा उर्फ गगन्ना भी शामिल हैं.

30 सालों में पहली बार इतने बड़े नक्सली लीडर जो नक्सलियों का पोलित ब्यूरो है. उसको ढेर करने में सफलता मिलना पुलिस का मनोबल बढ़ाता है. हम आगे भी नक्सलवाद के खत्म के लिए कार्य करते रहेंगे. हमारे इस ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जवानों को बधाई दी है. अभियान समाप्त होने पर पूर्ण जानकारी अलग से जारी की जाएगी- सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

साल 2024 में नक्सलियों के खिलाफ जो ऑपरेशन चलाए गए उसका असर हमको अब देखना को मिल रहा है. पहली बार शीर्ष सीपीआई-माओवादी नेता जो नक्सलियों के महासचिव पद सरीखे का नेता है. उसको फोर्स ने मार गिराया है. आने वाले समय में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलता रहेगा. शासन की मंशा अनुसार हम नक्सलवाद के खात्मे के लिए काम करते रहेंगे. फोर्स ने नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक बढ़त प्राप्त की है- सुंदरराज पी, आईजी बस्तर

एक जवान शहीद, कुछ जवान घायल: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस ऑपरेशन में एक डीआरजी जवान शहीद हुआ है, जिसका पार्थिव शरीर नारायणपुर लाया जा रहा है. वहीं अन्य कुछ जवान घायल हुए हैं. सभी को समय पर इलाज मिल गया है और वे खतरे से बाहर हैं.बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि घायल या फरार माओवादियों की तलाश में जंगलों में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है. यह अभियान छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ है. भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार माओवादी हिंसा के समूल नाश के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हैं.

भारी संख्या में हथियार बरामद: तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में AK-47, SLR, INSAS, कार्बाइन सहित भारी मात्रा में अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट की सबसे बड़ी बातें क्या रही ?: ऑपरेशन की सबसे बड़ी बातों की बात करे तो इसमें कुल 27 नक्सली ढेर हुए हैं. जिसमें नक्सलियों के कई वरिष्ठ लीडर्स शामिल हो सकते हैं. अभी तक जिस बड़े लीडर के मारे जाने की बात सामने आई है. उसमें नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू शामिल है.

  1. 27 माओवादी ढेर, कई वरिष्ठ नेता शामिल
  2. भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
  3. नक्सल लीडर नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू का खात्मा

नक्सल लीडर बसवराजू के बारे में जानिए: सुरक्षाबलों के टॉप सोर्सेस के मुताबिक बसवराजू की उम्र 70 के आसपास थी. अविभाजित आंध्र प्रदेश से आने वाले बसवराजू छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर कई बड़े हमलों के पीछे दिमाग थे. अधिकारियों ने बताया कि वह 1970 के दशक से प्रतिबंधित आंदोलन से जुड़े थे और सात साल पहले सीपीआई (माओवादी) में शीर्ष पद पर पदोन्नत हुए थे, जब उनके गढ़ बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां कम होती दिख रही थीं. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के जियान्नापेटा गांव के निवासी, बसवराजू ने वारंगल के क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की है और उन्हें प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एक रहस्यमय नेता के रूप में देखा जाता था. बसव राजू प्रकाश, कृष्णा, विजय, उमेश और कमलू के उपनामों से जाने जाते थे. बसवराजू के सिर पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम था. एक अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों की सरकारों ने भी इनाम घोषित किए हैं. जब कुल इनाम की गणना होगी तो फाइनल आंकड़ा आएगा.

पीएम मोदी ने कहा "जवानों पर गर्व है": इस नक्सल ऑपरेशन में सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ में 27 माओवादियों को मार गिराने वाले सुरक्षा बलों पर गर्व है. इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपने बलों पर गर्व है. हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और हमारे लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगति का जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को दी बधाई: केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि सुरक्षा बलों ने महासचिव स्तर के किसी नेता को मार गिराया है. नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू भी शामिल हैं.

सुरक्षाबलों और सुरक्षा एजेंसियों की अमित शाह ने की सराहना: इस बड़ी सफलता के लिए बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सराहना की है. गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 अन्य ने आत्मसमर्पण किया है.

मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

राजनेताओं ने जवानों को दी बधाई: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों के इस ऑपरेशन पर उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार का आभार जताया है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. नारायणपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी यूनिट के द्वारा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा किया जा रहा है. इसका परिणाम है कि अब तक 27 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें कुख्यात नक्सल लीडर नंबाला केशव राव और अलियास बसवराजू के खात्मे की भी पुष्टि हुई है.

जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी वीरता को नमन करता हूं.ऑपरेशन के दौरान DRG के एक जवान के वीरगति को प्राप्त होने और कुछ जवानों के घायल होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है.घायल जवानों के त्वरित इलाज के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों के शौर्य को किया नमन: विजय शर्मा ने कहा कि नारायणपुर में हुए ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बल के जवानों ने CPI-माओवादी के महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ "बसवराजु" सहित 27 खूंखार माओवादियों को ढ़ेर किया है.

माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ हमारे सुरक्षाबल जाबांज जवानों ने 30 सालों में पहली बार किसी महासचिव रैंक के नक्सली को ढ़ेर किया है, "महासचिव" नक्सलियों में सबसे बड़ा पद होता है.यह सभी हमारे वीर जवानों के शौर्य का परिणाम है, सभी सुरक्षाबल के जवानों को बहुत बहुत बधाई. निश्चित ही हम मार्च 2026 तक बस्तर समेत समूचे देश को नक्सलवाद से मुक्त करेंगे- विजय शर्मा, गृह मंत्री और डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवानों के साहस को किया नमन: इस ऑपरेशन पर राजनेताओं की तरफ से जवानों को लिए बधाई के संदेश आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवानों के साहस को नमन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी के दृढ़ नेतृत्व में नक्सलवाद के समूल समाप्ति की दिशा में देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कठिन परिस्थितियों में DRG के साहसी जवानों ने अद्वितीय शौर्य का परिचय देते हुए अब तक 27 नक्सलियों को ढेर किया, जिनमें कुख्यात नक्सली सरगना नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है. यह ऐतिहासिक सफलता हमारे वीर जवानों की बहादुरी एवं केंद्र सरकार के संकल्प का प्रतीक है.इस अभियान के दौरान एक जवान की शहीद होने एवं कुछ जवानों के घायल होने की दुःखद समाचार मिला है. शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी जवानों को दी बधाई: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुर के अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान 27 नक्सली मारे गए हैं और एक जवान भी शहीद हुआ है. मैं इस बड़ी ऑपरेशनल सफलता के लिए सभी जवानों को बधाई देता हूं. मैं दिवंगत जवान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह सारी बातें भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट की है.

अबूझमाड़ में हुए सफल नक्सल ऑपरेशन के लिए हमारे जवानों को शुभकामनाएं.इस दौरान शहीद हुए जवान के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, ईश्वर उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की क्षमता दे. हमारी सरकार के दौरान 600 गांव हमने नक्सलियों से मुक्त करवाए. हमने अपनी योजनाओं से वहां के लोगों का विश्वास जीता इस वजह से यह सब संभव हो पाया, अब नक्सली छोटे से इलाके में सिमट गए हैं.- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

अबूझमाड़ के नक्सल ऑपरेशन में जवानों ने कुल 27 नक्सलियों का सफाया किया है. बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में यह ऑपरेशन निश्चित तौर पर हमेशा याद रखा जाएगा. नक्सलियों पर यह प्रहार नक्सलवाद को बैकफुट पर धकेलने का काम करेगा.