निखिल पटेल संग टूटी दूसरी शादी के बीच Dalljiet Kaur ने एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर साधा निशाना, बोलीं- 'उन्होंने कभी मैसेज भी...'

Dalljiet Kaur Ex Husband Shalin Bhanot

Dalljiet Kaur Ex Husband Shalin Bhanot

नई दिल्ली। Dalljiet Kaur Ex Husband Shalin Bhanot: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपनी जिंदगी में दो शादियां कीं, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी दोनों शादियां ही नहीं चली। साल 2009 में वह शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं जिनसे उन्हें एक बेटा जेडन भी है। 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद दलजीत कौर ने 2023 में NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से दूसरी शादी की।

निखिल पटेल के साथ शादी के बाद दलजीत कौर ने देश छोड़ बेटे के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं, लेकिन कुछ ही महीनों बाद वह मुंबई लौट आईं। इसी साल उन्होंने एक पोस्ट के जरिए निखिल पर धोखा देने का आरोप लगाया था। दलजीत का दावा था कि निखिल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई आए हैं। उन्होंने उनके खिलाफ पुलिस केस भी किया था। अब उन्होंने बताया कि वह एक्स हसबैंड शालीन भनोट ने उनके और बेटे जेडन के बारे में हालचाल लिया है या नहीं।

दलजीत कौर हटवाएंगी दूसरे प्यार की निशानी

दरअसल, दलजीत कौर को जब निखिल पटेल के रूप में दूसरा प्यार मिला था, तब उन्होंने अपने पैर पर 'टेक 2' का टैटू बनवाया था, जो एक नई जिंदगी की शुरुआत को दर्शाता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना और निखिल का टैटू फ्लॉन्ट किया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि प्यार जैसा कुछ नहीं, क्योंकि रिप्लेसमेंट पहले से था। उन्होंने यह भी कहा कि वह यह टैटू हटवाने जा रही हैं।

दलजीत कौर के इस पोस्ट के बाद फैंस उनसे हमदर्दी करने लगे और सलाह दी कि वह अपने पहले पति शालीन भनोट के पास वापस लौट जाएं, इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है।

क्या शालीन के पास लौटेंगी दलजीत?

दलजीत कौर ने बताया है कि निखिल पटेल से अलग होने और देश वापस लौटने के बाद शालीन भनोट ने उन्हें कॉन्टैक्ट तक नहीं किया है और ना ही उनके बेटे का हालचाल पूछा है। जब एक यूजर ने उनसे कहा कि उन्हें शालीन भनोट से पैचअप कर लेना चाहिए।

तब कुलवधू एक्ट्रेस ने कहा, "उन्होंने न ही कोई मैसेज किया और ना ही मुझसे कॉन्टैक्ट किया। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें यह जानने में दिलचस्पी है कि उनके बेटे के साथ क्या हुआ है। वह शायद बहुत बिजी होंगे।"

एक और यूजर का जवाब देते हुए दलजीत कौर ने शालीन भनोट को टैग किया और कहा, "शालीन न मुझे मैसेज नहीं किया। वह शायद बिजी होंगे। मैं जेडन के लिए पिता हूं।"