नताली के दम पर जीती इंग्लैंड टीम, टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की हार से शुरुआत

नताली के दम पर जीती इंग्लैंड टीम, टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की हार से शुरुआत

Women's T20 World Cup 2023

Women's T20 World Cup 2023

नई दिल्ली। Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ(against west indies) सात विकेट से जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 5.3 ओवर शेष रहते 138 रन बनाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने 18 गेंद में 34 रन की पारी खेली और फिर अपनी ही गेंद पर चिनले हेनरी का शानदार कैच लपका।

डंकले और डैनी व्याट (11) ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 37 रन जोड़े। एलिस कैप्सी ने निराश किया। हालांकि, नेट साइवर ब्रंट (नाबाद 40) और कप्तान हीथर नाइट (नाबाद 32) ने 67 रन की नाबाद चौथे विकेट की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी।

वेस्टइंडीज ने दिया था 136 रन का लक्ष्य / West Indies had given a target of 136 runs

बता दें कि वेस्टइंडीज ने 38 डिग्री सेल्सियस तक की चिलचिलाती गर्मी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने कप्तान हेले मैथ्यूज के साथ 32 गेंद में 42 रन की बदौलत सात विकेट पर 135 रन बनाए। टीम में वापसी करने वाली स्टैफनी टेलर ने तीन रन बनाए। मैथ्यूज ने अपनी के दौरान 8 चौके लाए।

नहीं चला स्टैफनी टेलर का बल्ला / Stafanie Taylor's bat did not work

कप्तान के अलावा शेमेन कैंपबेल ने भी 37 गेंद में 34 रन की कैमियो पारी खेली। बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। वहीं, दोनों ही टीमों को तेज गर्मी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज थी, जिन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। सोफी को दो विकेट अंतिम ओवर में मिले।

यह पढ़ें:

IND vs PAK के मुकाबले में भारत को Women Cricket टीम की इन खिलाड़िओ से है जितने की उम्मीद, देखें उनके नाम

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएगी ये बड़ी मैच विनर

Virat Kohli ने टीम को पहुंचाया तगड़ा नुकसान, स्टीव स्मिथ याद रखेंगे ये एहसान