These women players will be watch out more in IND Vs PAK T20 World cup match

IND vs PAK के मुकाबले में भारत को Women Cricket टीम की इन खिलाड़िओ से है जितने की उम्मीद, देखें उनके नाम

These women players will be watch out more in IND Vs PAK T20 World cup match

These women players will watch out more in IND Vs PAK T20 World cup match

Sports News: भारत और पाकिस्तान के बीच Women T20 World Cup 2023 में 12 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है, तो दोनों देश के फैंस इस मैच के लिए बहुत ही उत्साहित है। इस मैच के पहले मुकाबले में मेजबान देश साउथ अफ्रीका (South Africa) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम आमने सामने होगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 10.30 बजे खेला जाएगा। फिर भारतीय टीम अभियान का आगाज 12 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करेगी। दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। 

IND vs PAK का मुकाबला 
भारत और पाकिस्तान Women टीम के बीच यह मैच 12 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ करेंगी। महिला भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। आपको बतादें कि अब तक टीम इंडिया इसमें से 10 में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है। ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं।

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, अंजलि सरवानी, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और शिखा पांडे है। 

टीम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन
सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, निदा डार, आयशा नसीम, सदफ शमास, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर और नाशरा संधू है। 

भारत को इन खिलाड़िओ से है जितने की उम्मीद 
स्मृति मंधाना

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज मंधाना का पहले मैच में खेलना तय नहीं है, लेकिन फिट होने पर वह मैच जरूर खेलेंगी। क्योंकि मंधाना अपने दम पर भारत को कई मैच जिता चुकी हैं। बाएं हाथ की यह खिलाड़ी शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करती है और T20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। इस मैच में भी वह पाकिस्तान की हार की वजह बन सकती हैं।

Smriti Mandhana T20I Batting Rankigs ODIs Ranking Smriti Mandhana T20I ODI  Test Records And Stats | Smriti Mandhana: T20I में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के  बेहद करीब हैं स्मृति मंधाना, ODI में भी

शेफाली वर्मा 
शेफाली वर्मा शानदार फॉर्म में चल रही है। हाल ही में उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए 51 T20 मैचों में 1231 रन बनाए है। 

शैफाली वर्मा - विकिपीडिया

हरमनप्रीत कौर 
भारतीय टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया को काम आ सकता है। वह T20 वर्ल्ड कप में शतक जमा चुकी हैं और वह सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 146 मैच खेले हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने T20 क्रिकेट में 2940 रन बनाए हैं। 

Harmanpreet Kaur Biography : बचपन से ही क्रिकेट के लिए समर्पित हैं हरमनप्रीत  -

ऋचा घोष
भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देती हैं। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 30 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 134.27 के स्ट्राइक से 427 रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिला सकती हैं।  

ऋचा घोष : नाम एक, रिकॉर्ड अनेक | ESPNcricinfo