एलन मस्क की भारतीय बाजार में एंट्री; Tesla का पहला शोरूम मुंबई में खुला, दुनिया के सबसे अमीर शख्स का कारोबार अब भारत में फैलेगा

Elon Musk Tesla First Showroom Launch in Mumbai India
Tesla Entry in India: अरबपति अमेरिकी बिजनेसमैन और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भारतीय बाजार में एंट्री मार दी है। लंबे इंतजार के बाद भारत में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुल गया है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में Tesla शोरूम खोला गया है। मुंबई में खुले इस Tesla शोरूम का आज उद्घाटन किया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी टेस्ला शोरूम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।
एलन मस्क का कारोबार अब भारत में फैलेगा
मुंबई में Tesla शोरूम खोलने के साथ भारत में कारोबार करने की एलन मस्क की यह आधिकारिक शुरुआत है। Tesla एक दिग्गज अमेरिकी कार कंपनी है। जो बेहद एडवांस इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करती है। Tesla की कारें ऐसी हैं जो बिना किसी ड्राइवर के भी सड़कों पर दौड़ती हैं। यानि Tesla की कारों के निर्माण की तकनीक बेहद हाईटेक है, इसके ऑटोमेटिक सिस्टम इसे बेहद खास और अलग बनाते हैं। इस सबके साथ Tesla की कारों की कीमत भी बहुत अच्छी-ख़ासी है।
भारत आएंगे एलन मस्क
टेस्ला-स्पेसएक्स औरे X (पूर्व ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क जल्द ही भारत का दौरा करेंगे। बीते 18 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क से फोन पर बातचीत की थी। दोनों के बीच फोन पर कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। पीएम मोदी से बातचीत को लेकर एलन मस्क ने कहा था कि, ''प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ!'' एलन मस्क लगातार पीएम मोदी की तारीफ करते रहे हैं, यहां तक कि वह एक बार खुद को मोदी का फैन भी बता चुके हैं।
ट्रंप ने रोका था भारत में कारोबार करने से
एलन मस्क ने बिजनेस के साथ-साथ राजनीति में एंट्री की थी और वह ट्रंप के शासनिक सहयोगी रहे। उन्होंने ट्रंप ने एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का हेड बनाया था। साथ ही वह ट्रंप के सलाहकार भी थे। लेकिन हाल ही में ट्रंप से टकराव के साथ एलन मस्क ने राजनीति से किनारा कर लिया और ट्रंप का साथ छोड़ दिया। दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद दोनों के बीच उठापटक भी दिखी। वहीं इससे पहले जब एलन मस्क ट्रंप के नजदीक थे और ट्रंप ने कहा था कि एलन मस्क को भारत में कारोबार नहीं करना चाहिए क्योंकि भारत टैरिफ बहुत लगाता है।