सन्नी इनक्लेव में बिजली का संकट पंद्रह दिनों में होगा दूर

सन्नी इनक्लेव में बिजली का संकट पंद्रह दिनों में होगा दूर

सन्नी इनक्लेव में बिजली का संकट पंद्रह दिनों में होगा दूर

सन्नी इनक्लेव में बिजली का संकट पंद्रह दिनों में होगा दूर

जिला प्रशासन के अधिकारियों की अगुवाई में कालोनाइजर से हुई मीटिंग

मोहाली। सन्नीं एनक्लेव खरड़ में जल्दी ही बिजली और अन्य समस्याएं दूर हो जाएगी। वहां पर ट्रांसफार्मर 15 दिनों लगा दिए जाएंगे और कालोनी की अंदरूनी सड़कों का निर्माण भी जल्दी ही करवा दिया जायेगा। अतिरिक्त डिप्टी कमीशनर पूजा एस ग्रेवाल द्वारा बुलाई गई एक विशेष बैठक बुधवार को नगर परिषद खरड़ में हुई। सन्नीं एनक्लेव के मालिक जरनैल सिंह बाजवा ने यह वायदा अधिकारियों की मौजूदगी में किया। इस मौके पंजाब बिजली निगम के अधिकारी, नगर परिषद के अधिकारी तथा सन्नीं एनक्लेव वैलफेयर सोसाईटी के प्रधान, सचिव व अन्य गण्मान्य लोग शामिल थे।

सन्नीं एनक्लेव में रह रहे लोगों का कहना था कि सन्नीं एनक्लेव के सैक्टर 123,124,125 जिन्हें कि बाजवा डेवलपर्स द्वारा बसाया गया था। सात साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी गमाडा के साथ हुए समझौते के बाद इन्हें नगर परिषद खरड़ को नही सौंपा गया है। सन्नीं एनक्लेव वेलफेयर ऐसोसिएशन के लोग इस बारे में नगर परिषद खरड़, सन्नीं एनक्लेव के एमडी जरनैल सिंह बाजवा, गमाडा आफिस समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी समस्याओं को लेकर अवगत करा चुके हैं। लोगों का कहना है कि उन्होनें अपनी जिंदगी भर की कमाई यहां मकान बनाने पर लगा दी है लेकिन उन्हें बुनियादी सुविधायें पानी,बिजली, सड़के, पार्क तथा गलियों की सफाई सुविधाए डेवलपर द्वारा नही दी जा रही हैं। केन्द्रीय विहार की मेन रोड़ पर कई सालों से बड़े बड़े खड्डे पड़े हैं जिनकी रिपेयर तक नही की गई है। नगर परिषद खरड़ का कहना है कि डेवलपर्स जरनैल सिंह बाजवा ने नगर परिषद खरड़ में अपनी बनती फीस जमा नही करवाई है जिस कारण नगर परिषद सन्नीं एनक्लेव के इन सैक्टरों को अपने क्षेत्र में शामिल नही कर रही है। जबकि दूसरी ओर जरनैल सिंह बाजवा का कहना है कि उन्होने नगर परिषद का कोई पैसा नही देना है। नगर परिषद और डेवलपर की आपसी खींचतान का खमियाजा सन्नीं एनक्लेव के निवासी भुगत रहे हैं। लोगों की इस बड़ी समस्या को देखते हुये डिप्टी कमीशनर के निर्देश पर अतिरिक्त डिप्टी कमीशनर पूजा एस ग्रेवाल ने यह बैठक बुलाई और लोगों की मांगो को बाजवा के सामने रखा और प्रशासन को आदेश दिये कि लोगों की बुनियादी सुविधाओं पर तुरंत कार्रवाही करते हुये लोगो को सभी सुविधायें प्रदान की जायें। अतिरिक्त डिप्टी कमीशनर ने खरड़ नगर परिषद को भी आदेश दिये वह इन सभी सेवाओं को लागू करने में अपना पूरा सहयोग दे।