Elders Day: बुजुर्ग हमारे घरों के जीवनदायी बरगद हैं – सुमन शर्मा

Elders Day: बुजुर्ग हमारे घरों के जीवनदायी बरगद हैं – सुमन शर्मा

Elders Day

Elders Day

वृद्ध दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम 

नई दिल्ली। Elders Day: अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर निगम के विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेंटर अध्यापिका सुमन शर्मा ने कहा कि जैसे बरगद का पेड़ हमें हर पल ओजोन गैस देकर हमें सूर्य की पराबैंगनी किरणों से दुष्प्रभाव से बचाती हैं बिलकुल ठीक ऐसे ही समाज में हमारे बुजुर्ग भी उस बरगद के पेड़ के समान हैं जो हमें अपने अनुभवों और ज्ञान से असंख्य सामाजिक बुराइयों से बचा लेते हैं l अत: हमें हमेशा अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए l इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समाज के नन्हें मुन्ने सदस्यों के मन में अपने बुजुर्गों के लिए सम्मान व सहायता की भावना को बनाना व विकसित करना था l मुख्य कार्यक्रम का आयोजन मेंटर अध्यापिका सुमन शर्मा के द्वारा दिल्ली के निगम विद्यालय समयपुर न्यू प्रथम व निगम विद्यालय बादली – प्रथम में आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में कक्षा के स्तर पर विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया l इन कार्यशालाओं में विद्यार्थियों व अध्यापकों ने स्वरचित स्किट का भावपूर्ण प्रदर्शन किया तथा घर में बड़े बुजुर्गों के साथ अपने जीवंत अनुभवों को साथियों के साथ साझा किया l इसके साथ कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के विद्यार्थियों के द्वारा इस अवसर पर मनमोहक चित्र भी बनाए गए l मेंटर सुमन शर्मा के सानिध्य में सभी अध्यापकों उषा, रेखा कुमारी, मीना, पूजा, प्रतिभा, नीरज शर्मा, पूनम यादव, आशा रानी, सीमा यादव, अन्नू, अंजू, मंजू, अंजली, प्रदीप यादव, ज्ञानचंद झा आदि अनेक अध्यापकों ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l विद्यार्थियों में जोया, प्रीती, मीनाक्षी, अर्चना, अपर्णा, रहनुमा, फलकशा, राशि, मुस्कान, उज्जैफ्नूर, संध्या, संजना, रोली, परी, तृषा एवं देविका की भूमिका सराहनीय रही l