ई.आई.एस.के. राष्ट्रीय ब्रिज चैम्पियनशिप टीम का खिताब जीता
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

ई.आई.एस.के. राष्ट्रीय ब्रिज चैम्पियनशिप टीम का खिताब जीता

E.I.S.K. won the National Bridge Championship

E.I.S.K. won the National Bridge Championship

अनिल भरिहोके और आर.के. गर्ग युगल ग्रुप के चैंपियन बने

चंडीगढ़, 25 मई: E.I.S.K. won the National Bridge Championship: ई.आई.एस.के. राष्ट्रीय ब्रिज चैम्पियनशिप में टीम स्पर्धा का खिताब जीता। अनिल भरिहोके और आर.के. गर्ग की जोड़ी युगल ग्रुप में चैंपियन बनी।

पंजाब ब्रिज एसोसिएशन और स्टील स्ट्रिप्स ग्रुप द्वारा यहां होटल माउंटव्यू में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय ओपन ब्रिज चैंपियनशिप के टीम ग्रुप की आठ टीमें सुपर लीग में पहुंच गईं। ई.आई.एस.के. टीम 89.30 अंकों के साथ चैंपियन बनी, जबकि स्टील स्ट्रिप्स टीम 88.87 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। मानसरोवर ने 82.87 अंकों के साथ तीसरा स्थान तथा श्री राधे की टीम ने 67.24 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।

E.I.S.K. won the National Bridge Championship

युगल ग्रुप में अनिल भारीहोक और आरके गर्ग की जोड़ी 891.17 अंकों के साथ विजयी रही तथा रामकृष्ण मजूमदार और भास्कर सरकार की जोड़ी 870.49 अंकों के साथ उपविजेता रही। केआर विजयनंद सिंह और प्रदीप सिंह की जोड़ी ने 867.60 अंकों के साथ तीसरा स्थान और सौमदीप घोष और आर्य चक्रवर्ती की जोड़ी ने 857.81 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

टीम स्पर्धा में प्रथम चार टीमों को क्रमशः एक लाख रुपये, 75 हजार रुपये, 60 हजार रुपये और 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। इसी प्रकार जोड़ी समूह में प्रथम चार स्थान पर आने वाले जोड़ों को क्रमशः 50 हजार रुपये, 45 हजार रुपये, 40 हजार रुपये और 35 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

E.I.S.K. won the National Bridge Championship

 पंजाब ब्रिज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव श्री केआर लखनपाल, स्टील स्ट्रिप्स ग्रुप के अध्यक्ष और एमडी श्री आर.के. गर्ग, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और पंजाब के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव विश्वजीत खन्ना और कंगारू ग्रुप के कृष्ण गोयल ने विजेता टीमों और जोड़ों को पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य जेएस बहल, अरविंद गुप्ता व दुर्गेश मिश्रा तथा तकनीकी विशेषज्ञ टी.सी. पंत भी उपस्थित थे।