ED Raid Ayushman Card- दिल्ली-चंडीगढ़ और पंजाब में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी; हिमाचल में कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर रेड
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

दिल्ली-चंडीगढ़ और पंजाब में ED की छापेमारी; हिमाचल में कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर रेड, एजेंसी का इस फर्जीवाड़े में बड़ा एक्शन

ED Raid Ayushman Card

ED Raid in Delhi, Chandigarh, Punjab, Himachal Ayushman Bharat Card Fraud

ED Raid Ayushman Card: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली-चंडीगढ़ और पंजाब समेत हिमाचल में करीब 19 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, फर्जी आयुष्मान भारत AB-PMJAY आईडी कार्ड बनाने और कई अस्पतालों के खिलाफ अवैध तरीके से योजना में धांधली करने के आरोप में ईडी द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ ईडी की टीमें हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू में पहुंचीं हुईं हैं। हिमाचल में कांग्रेस के एक विधायक के ठिकानों पर भी रेड की गई है। वहीं हिमाचल में और कई नामी हस्तियों पर ईडी की कार्रवाई हुई है।

फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए

बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल सहित कई अस्पतालों में रेड की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल समेत कई अस्पतालों के खिलाफ योजना के उल्लंघन से संबंधित मामले सामने आए थे। जिसमें फर्जी आयुष्मान कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं जिससे सरकारी खजाने और जनता को नुकसान हुआ है।

कांग्रेस विधायक आरएस बाली के ठिकानों पर छापेमारी

हिमाचल प्रदेश के नगरोटा से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। वहीं कांग्रेस विधायक आरएस बाली के अलावा हिमाचल में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष और श्री बालाजी अस्पताल, कांगड़ा के डॉ. राजेश शर्मा का नाम भी इस फर्जीवाड़े में सामने आया है और उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। यह सभी हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी बताए जाते हैं।