EC Removed Home Secretaries- 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए गए; बंगाल के DGP को भी हटाने का आदेश, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

यूपी-हिमाचल समेत 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए गए; बंगाल के DGP को भी हटाने का आदेश, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन

EC Removed Home Secretaries In Six States To Ensure Fair Election

EC Removed Home Secretaries In Six States To Ensure Fair Election

EC Removed Home Secretaries: लोकसभा इलेक्शन-2024 का शेड्यूल जारी हो चुका है। कुल 7 चरणों में देशभर में वोटिंग होगी। वहीं इस इलेक्शन से पहले चुनाव आयोग बड़े एक्शन में है। आयोग ने यूपी-हिमाचल समेत 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी कर दिया है।

आयोग ने आदेश दिया है कि, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिवों को हटा दिया जाए। साथ ही आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तत्काल तबादला करें, जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में पदस्थ हैं।

बंगाल के DGP को भी हटाने का आदेश

6 राज्यों के गृह सचिवों के साथ-साथ चुनाव आयोग का एक्शन बंगाल के DGP पर देखने को मिला है। आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है। वहीं साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है।

इसके अलावा महाराष्ट्र में कई नगर आयुक्तों, अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटाने का आदेश जारी किया गया है। आयोग ने संबन्धित निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए महाराष्ट्र मुख्य सचिव को नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्तों, अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को शाम 6 बजे तक रिपोर्ट करने के निर्देश के साथ उनका ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है।

चुनाव आयोग का यह कदम स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के सिद्धांतों को बनाए रखने की दिशा में है। चुनाव आयोग का यह कदम समान अवसर बनाए रखने और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता सुनिश्चित करने के आयोग के संकल्प और प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में आता है।