महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान जनसेना नेता पवन कल्याण और बीजेपी नेता सत्य कुमार आज नांदेड़ जिले के कई घरों में प्रचार कर रहे हैं
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान जनसेना नेता पवन कल्याण और बीजेपी नेता सत्य कुमार आज नांदेड़ जिले के कई घरों में प्रचार कर रहे हैं

Maharashtra Election Campaign

Maharashtra Election Campaign

नांदेड़ : Maharashtra Election Campaign: (महाराष्ट्र) महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान जनसेना नेता पवन कल्याण और बीजेपी नेता सत्य कुमार आज नांदेड़ जिले के कई घरों में प्रचार कर रहे हैं.
 एस.विष्णुवर्धन रेड्डी 
 बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष
 नांदेड़ चुनाव में बीजेपी प्रभारी 
 महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत के लिए सहयोगी पार्टी जनसेना के अध्यक्ष और एपी के डिप्टी सीएम पवन कल्याण दो दिनों के लिए नांदेड़ और अन्य इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए आज सुबह नांदेड़ पहुंच रहे हैं.

 पवन के साथ राज्य के मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सत्य कुमार भी इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हैं.

 नांदेड़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में तेलुगु मूल के लोग रहते हैं।  भले ही वे दशकों पहले वहां बस गए और महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपराओं में लीन हो गए, लेकिन वे अपनी तेलुगु जड़ों को नहीं भूले हैं।  इसीलिए वे आज भी तेलुगु लोगों के प्रति स्नेह दिखाते हैं।
 हमें उम्मीद है कि वापवन और सत्यकुमार के प्रचार से बीजेपी की जीत की संभावना और बेहतर होगी और उम्मीदवारों की बहुमत में काफी बढ़ोतरी होगी. 

 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन द्वारा नांदेड़ क्षेत्र के विकास और वहां के लोगों के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों से यहां के लोग एक बार फिर भाजपा गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री समेत सभी बड़े नेता नांदेड़ में चुनाव प्रचार कर चुके हैं.