यूपी में 15 फीट सुरंग खोद डाली ज्वेलर की दुकान से गहने चुराने को, फिर सॉरी के साथ लिखा ये मजेदार मैसेज

यूपी में 15 फीट सुरंग खोद डाली ज्वेलर की दुकान से गहने चुराने को, फिर सॉरी के साथ लिखा ये मजेदार मैसेज

Thief Dig 15 Feet Long Tunnel

Thief Dig 15 Feet Long Tunnel

Thief Dig 15 Feet Long Tunnel: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ज्वैलरी शॉप में सेंध(Burglary in jewelery shop) लगाने के लिए चोरों के एक गिरोह ने नाले से 15 फुट लंबी सुरंग खोदी. लेकिन अंदर जाने के बाद वे तिजोरी को तोड़ने में असफल रहे. हालांकि, वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. जब वे चोरी करने में नाकाम साबित(fail to steal) हो गए तो उन्होंने वहां जाने से पहले दुकान के मालिक के लिए माफीनामा(apology to owner) लिखा है. हमें खेद है,. उस लेटर पर उनमें से दो की पहचान चुन्नू, मुन्नू के रूप में की गई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना मेरठ के रिठानी इलाके में ज्वैलरी शॉप की है. पुलिस के अनुसार, ज्वैलरी शॉप के मालिक दीपक कुमार ने बताया कि जब वो बीते गुरुवार सुबह दुकान खोलने गए तो उन्होंने देखा कि उनकी तिजोरी काटने की भी कोशिश हुई है. उस दौरान चोर दुकान में घुसे और गैस कटर से तिजोरी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. दीपक ने बताया कि उनकी दुकान के सीसीटीवी कैमरे भी टूटे मिले है, जिसमें से कुछ पर टेप लगे हुए हैं.

क्या है मामला? / What is the matter?

वहीं, शॉप के मालिक दीपक का कहना है कि छानबीन के दौरान उनकी नजर काउंटर पर लिखे एक मैसेज पर पड़ी, जिसे अंग्रेजी में लिखा गया था. दीपक ने बताया कि चोर उनकी दुकान में चोरी करने आए थे, लेकिन नाकाम होने पर सॉरी बोल रहे थे. इसके बाद दीपक ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

दीपक ने कहा कि उन्होंने दुकान खोली तो भगवान कृष्ण की एक मूर्ति दीवार के सामने थी. उन्होंने कहा कि चोर शायद भगवान को देखते हुए अपराध नहीं करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने मूर्ति को घुमा दिया था. इसके बाद मूर्ति में लगी चांदी की बांसुरी को अपने साथ ले गए हैं. उन्होंने बताया कि वे सीसीटीवी कैमरों के बारे में सावधान थे और उस हार्ड डिस्क को ले गए. जिस पर वीडियो रिकार्ड हुआ था.

CCTV फुटेज खंगाल कर की जा रही चोरों की पहचान-DSP / Thieves are being identified by scanning CCTV footage-DSP

इस घटना पर मेरठ में व्यापारी संगठन काफी गुस्से में हैं. वहीं, ब्रह्मपुरी इलाके की डीएसपी सुचिता सिंह ने कहा कि पुलिस की टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं. उन्होंने बताया कि सुरंग कई दिनों से खोदी गई होगी और हम सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे. हालांकि, इसके साथ ही इलाके में लोगों की आवाजाही को ट्रैक करके चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

यह पढ़ें:

यूपी के उन्नाव में दो कारों की भिड़ंत; हादसे में 7 की मौत, कई ज़ख़्मी

यूपी में IPS अफसरों का तबादला; जौनपुर में 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' की नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट

रामपुर में न्यूड गर्ल का साया! आधी रात को सड़कों पर निकलती है, खटखटाती है दरवाजे