हरियाणा सरकार ने सिविल सर्जन अफसरों को किया पदोन्नत, डॉ. राम सरण चौहान बने सीएमओ
- By Vinod --
- Saturday, 10 Aug, 2024
 
                        Dr. Ram Saran Chauhan became CMO
Dr. Ram Saran Chauhan became CMO- पंचकूला (आदित्य शर्मा)। प्रदेश में सिविल सर्जन अफसरों की पदोन्नति को प्रदेश सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद राज्यपाल द्वारा कई मेडिकल अफसरों को पदोन्नति देकर नए स्टेशनों का कार्यभार सौंप दिया है।
हरियाणा के राज्यपाल ने प्रदेश में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों, डिप्टी सिविल सर्जन, डिप्टी को पदोन्नत किया है। जिनमें डॉ. अलकनंदा मलिक, उप. सिविल सर्जन, अम्बाला को पदोन्नत कर 6 स्थित डी जी एच एस स्वास्थ्य, हरियाणा में उपनिदेशक, डॉ.जितेंद्र सिंह, एसएमओ, डीसीएच, पंचकूला को पदोन्नत के बाद डीएनबी प्रोग्राम, हरियाणा के अंतर्गत ईएनटी विभाग में एचओडी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, डा. राम सरण चौहान, एसएमओ, एमएलए होस्टल डिस्पेंसरी, चंडीगढ़, को प्रिंसिपल, एसआईएचएफडब्ल्यू प्रशिक्षण केंद्र, रोहतक का प्रभार, एमएलए हॉस्टल डिस्पेंसरी का अतिरिक्त स्वतंत्र प्रभार, डिस्पेंसरी, हरियाणा राजभवन, एमएलए हॉस्टल डिस्पेंसरी, हरियाणा सिविल सचिवालय डिस्पेंसरी और न्यू हरियाणा सिविल सचिवालय, डिस्पेंसरी, सेक्टर -17 का प्रभार सौंपा गया है।
डॉ. सर्वजीत कुमार, डीएमएस, नागरिक अस्पताल, नारनौल, को सिविल सर्जन मेवात, डा. रीटा कालरा, एसएमओ सीएच पंचकूला को डीजीएचएस में उपनिदेशक, इसके अलावा, नियुक्ति के इंतजार में डा. पूनम चौधरी को सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन, डॉ. जयभगवान जाटान, स्टेट बैक्टीरियोलॉजिस्ट पब्लिक लैब, करनाल से सिविल सर्जन पलवल का कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. नवजोत किरण टिवाना, नियुक्ति की प्रतीक्षा, को यमुनानगर सिविल अस्पताल का पीएमओ नियुक्त किया और डॉ. रमेश चंद्र आर्य, सिविल सर्जन, नारनौल को सिविल सर्जन रोहतक के अलावा डाक्टर अशोक कुमार, पीएमओ, सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी से फरीदाबाद का सिविल सर्जन तैनात किया है।
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                