कैंसर से पीड़ित बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए किया रक्तदान, सर्व संगठन के अध्यक्ष व उनकी टीम ने रक्तदान करके कायम की मानवता की मिसाल,
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

कैंसर से पीड़ित बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए किया रक्तदान, सर्व संगठन के अध्यक्ष व उनकी टीम ने रक्तदान करके कायम की मानवता की मिसाल,

कैंसर से पीड़ित बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए किया रक्तदान

कैंसर से पीड़ित बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए किया रक्तदान, सर्व संगठन के अध्यक्ष व उनकी टीम ने रक्तद

बरोटीवाला,23 जनवरी
 3 साल की कैंसर पीड़ित बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने रक्तदान करके मानवता की मिसाल कायम की है।  3 वर्षीय बच्ची आराध्या जिसका इलाज चंडीगढ़ के पीजीआई में चल रहा है। पिछले  एक सप्ताह के अंदर सोशल मीडिया के माध्यम से काफी संस्थाओं एवं समाजसेवी सज्जनों ने मिलकर इस बच्ची के लिए 3 लाख रुपये की सहायता राशि एकत्रित की।  सहायता राशि मिलने से अब इसका पूरा रक्त बदला जाएगा।  सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा एवं अमन गुप्ता व उनकी टीम ने भी इस बच्ची के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान किया।  संगठन के अध्यक्ष कपिल ने जन-जन से अपील की कि इस बच्ची के जान बचाने को सब मिलकर दुआ करें ताकि यह बच्ची जल्दी से ठीक हो जाए।  उन्होंने युवा और स्वस्थ व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त दान करने से कोई नुकसान नहीं है।  बीमारी के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है इसलिए उसके जीवन को बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करें।