Disproportionate assets case
BREAKING
डोनाल्ड ट्रंप का बिहार में निवास प्रमाण पत्र; आवेदन आने के बाद प्रशासन में मची हलचल, अमेरिकी राष्ट्रपति को 'बिहारी' किसने बना दिया? जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं

विजीलैंस ब्यूरो ने कार्यकारी अधिकारी गिरिश वर्मा की आय से अधिक संपत्ति बनाने में मदद करने वाले दोषी आशु गोयल को किया गिरफ़्तार

Vigilance Bureau action

Disproportionate assets case

Disproportionate assets case- पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने निलंबित कार्यकारी अधिकारी (ई. ओ.), ज़ीरकपुर, गिरिश वर्मा के एक साथी कॉलोनाईजर आशु गोयल को गिरफ़्तार किया है जो उसे आय के ज्ञात स्रोतों की अपेक्षा अधिक संपत्ति बनाने में मदद करने और नाजायज पैसे को निवेश कराने का दोषी है।

आज यहाँ यह खुलासा करते हुए विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि विजीलैंस जांच के बाद भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13 (1) (बी) और आइपीसी की 120-बी के अंतर्गत एक केस विजीलैंस ब्यूरो के पुलिस थाना फ्लाइंग स्क्वायड-1 पंजाब, मोहाली में गिरिश वर्मा, उसकी पत्नी संगीता शर्मा और उसके पुत्र विकास वर्मा के खि़लाफ़ दर्ज किया गया था। इस केस में ब्यूरो ने उपरोक्त मुलजिम विकास वर्मा के कुराली निवासी जानकार आशु गोयल और गौरव गुप्ता, नामक दो साथियों को भी नामज़द किया है, जो उक्त ई. ओ. को ग़ैर कानूनी तौर पर कमाया हुआ पैसा जायदादों में निवेश करने में मदद करते थे।

और विवरण देते हुए उन्होंने आगे बताया कि उपरोक्त मुलजिम आशु गोयल, गौरव गुप्ता और विकास वर्मा ने दो फर्मों, मैसर्ज बाला जी इन्फ्रा बिल्डटेक, खरड़ और मैसर्ज बाला जी डिवैलपर कुराली की स्थापना की। उन्होंने दोनों फर्मों के अधीन कॉलोनियां विकसित की और ईओ गिरिश वर्मा ने अपने पुत्र के द्वारा इन फर्मों में ग़ैर कानूनी तौर पर कमाया हुआ नाजायज पैसा सही दिखाने (व्हाइट मनी) के लिए निवेश किया। उन्होंने बताया कि मोहाली अदालत ने उपरोक्त गिरफ़्तार मुलजिम आशु गोयल को तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की और जांच चल रही है और इस मामले में अन्य शक्की व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जायेगी।

 

यह पढ़ें- पंजाब पुलिस की गैंगस्टरों पर बड़ी कार्रवाई: लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ से जुड़े व्यक्तियों के 1490 ठिकानों पर छापेमारी