दीपिका कक्कड़ के पति शोएब ने दिया एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट- हालत खराब हो गई, अगले हफ्ते तक...
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब ने दिया एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट- हालत खराब हो गई, अगले हफ्ते तक...

Dipika Kakar Ibrahim Health Update

Dipika Kakar Ibrahim Health Update

Dipika Kakar Ibrahim Health Update: ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों बहुत दर्द और परेशानी में हैं. दीपिका को लिवर में ट्यूमर है. इसी वजह से डॉक्टर ने सर्जरी का बोला है. अब दीपिका ने पेट स्कैन करवाया है. इसके बाद आगे का प्रोसीजर होगा. शोएब ने दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया है. शोएब ने बताया कि 2-3 दिन से दीपिका की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्हें हॉस्पिटल में ही भर्ती करवाना पड़ा.

कैसी है दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की तबियत?

शोएब इब्राहिम ने दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया. शोएब ने कहा, 'दीपिका की अभी तक सर्जरी नहीं हुई है. जिस हम कोकिलाबेन आए उसके बाद से दीपिका जब घर आई और उसने रुहान को दूध देना बंद किया उसी वक्त से दीपिका को दर्द हुआ. गांठें बन गई. ये इतना ज्यादा हो गया कि उसे वहीं से फीवर आ गया. वो फीवर कब फ्लू में कंवर्ट हो गया पता नहीं. उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. दर्द बहुत था फीवर बहुत था. रातभर बुखार रहा. हम बहुत ज्यादा घबरा गए थे.  बुखार कम ही नहीं हो रहा था. फिर हम दीपिका को हॉस्पिटल ले आए. वो अभी यहां कोकिलाबेन में ही है.'

पेट स्कैन की रिपोर्ट का कर रहे इंतजार 

शोएब ने आगे कहा, 'इस कारण से पेट स्कैन नहीं हो पाया था. बाकी टेस्ट भी नहीं हो पाए थे. बुधवार को पेट स्कैन हुआ. उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. दीपिका की सर्जरी तो होनी ही है क्योंकि ट्यूमर है. हम पेट स्कैन का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद देखते हैं कि क्या कैसे होगा.'

शोएब ने ये भी बताया कि उनका बेटा रुहान भी ठीक है. वो बिना दीपिका के दूध के मैनेज कर रहा है. बता दें कि पिछले वीडियो में शोएब ने कहा था कि उन्हें ये टेंशन है कि बिना दीपिका के दूध के उनका बेटा रुहान कैसे रहेगा.