Deposited Rs 2,000 to 4 crore in banks on the first day

पहले दिन बैंकों में जमा कराए दो-दो हजार के 4 करोड़ रुपये

Deposited Rs 2,000 to 4 crore in banks on the first day

Deposited Rs 2,000 to 4 crore in banks on the first day

श्री नयनादेवी जी/ऊना:हिमाचल प्रदेश में 2000 के नोटों को बैंकों में बदलवाने की कवायद मंगलवार से शुरू हो गई है। बैंकों ने जिला मुख्यालय स्तर पर विशेष काउंटर भी लगाना शुरू कर दिए हैं। ऊना में पहले ही दिन 2-2 हजार के 2 करोड़ के नोट बैंकों में जमा करवाए गए। मंडी में भी सुबह से लोग बैंकों में लाइनों में लगे रहे। हालांकि, पहले दिन शिमला समेत कई अन्य जिलों में कम ही लोग 2000 के नोट बदलवाने के लिए आए। पेट्रोल पंपों पर भी पेट्रोल-डीजल डलवाने वालों ने 2000 रुपये के ही नोट दिए।

प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी के दरबार में भी 2000 के नोटों के चढ़ावे में इजाफा हुआ है। रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद से मंदिर न्यास को 2-2 हजार के 357 नोट चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। इस तरह से श्रद्धालुओं ने 7,14,000 का चढ़ावा 2000 नोटों के रूप माता को भेंट किया। 20 मई को मंदिर न्यास को 234 नोट 2000 रुपये के प्राप्त हुए। 21 मई को 71 नोट प्राप्त हुए। 22 मई को 11 नोट प्राप्त हुए। उधर, शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में तीन दिन के भीतर दो हजार के 191 नोटों का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने चढ़ाया है। वहीं, पांवटा साहिब में एसबीआई मुख्य शाखा तथा पीएनबी बैंक शाखा में कुल 234 लोगों ने कुल 2.02 करोड़ की राशि जमा करवाई।  

गोपनीय ऑफर : 2000 के नोटों में पेमेंट की तो 80,000 रुपये प्रति तोला लगेगा सोना

वहीं, 2000 रुपये के नोट प्रचलन से पूरी तरह बाहर करने की भारतीय रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद इन्हें बदलवाने और खपाने के नए-नए तरीके सामने आने लगे हैं। घुमारवीं बाजार में ऐसा ही एक मामला चर्चाओं में है। बाजार के एक सुनार ने 2000 रुपये के नोटों में पेमेंट करने पर प्रति तोला सोना 80,000 रुपये में देने का गोपनीय ऑफर दिया है। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी या पुष्टि नहीं हो पाई है। मौजूदा समय में सोने की प्रति तोला कीमत करीब 58,000 रुपये है।

घुमारवीं के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह शहर के ज्वेलर की दुकान में खरीदारी के लिए गए। इसी दौरान गुपचुप तौर पर उन्हें यह ऑफर दिया गया। सुनार ने ऑफर दिया कि आप 2000 के नोटों में पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए प्रति तोला की कीमत 80,000 रुपये देनी होगी। उधर, पेट्रोल पंपों पर भी 2000 के नोट लेने के लिए आनाकानी की जा रही है। बाड़ी गांव के रहने वाले नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गए। उन्होंने तेल डालने की एवज में 2000 का नोट देना चाहा तो पंप कर्मी ने लेने से इंकार कर दिया। नियमों का हवाला देने के बाद कर्मचारी ने 2000 रुपये का नोट लिया।