Delhi Police Head Constable Suicide: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का खौफनाक कदम; PCR वैन में खुद को गोली से उड़ाया
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का खौफनाक कदम; PCR वैन में खुद को गोली से उड़ाया, खून-खून हुई वर्दी

Delhi Police Head Constable Suicide

Delhi Police Head Constable Suicide

Delhi Police Head Constable Suicide: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने जान देने जैसा खौफनाक कदम उठा डाला। हेड कांस्टेबल ने ऑन ड्यूटी PCR वैन के अंदर पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। जिसके बाद वह खून से बुरी तरह लथपथ हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान इमरान मोहम्मद के रूप में हुई है।

इमरान मोहम्मद के इस कदम से दिल्ली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने आत्महत्या क्यों की? ऐसा क्या कारण रहा कि इमरान ने अपनी जान दे दी।

Delhi Police Head Constable Suicide
Delhi Police Head Constable Suicide

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने शनिवार सुबह 6 बजे के करीब खुद को गोली मारी। जिस वक्त हेड कांस्टेबल इमरान ने अपने साथ इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त पीसीआर में कोई और मौजूद नहीं था। बताया जाता है कि, पीसीआर में मौजूद इमरान के अन्य सहयोगी शौचालय गए हुए थे। इसी दौरान इमरान ने खुद को गोली मार ली। इधर, गोली चलने की आवाज आते ही इमरान के अन्य सहयोगी फ़ौरन पीसीआर के पास पहुंचे और अपने अधिकारियों को सूचना देते हुए इमरान को तुरंत हॉस्पिटल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- लड़कियां लगती हैं शूर्पणखा, जब वह... VIDEO; BJP के राष्ट्रीय महासचिव ने यह क्या बोल दिया? अब तो हंगामा मचेगा!