दिल्ली पुलिस ने ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, दो आतंकी गिरफ्तार
- By Ravi --
- Friday, 24 Oct, 2025
Delhi Police Busts ISIS Module, Two Terror Suspects Arrested from Delhi and Bhopal
Delhi Police Busts ISIS Modul : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक दिल्ली का रहने वाला है, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों के कब्जे से संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गई है। इस मॉड्यूल से जुड़े एक संदिग्ध को भोपाल से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा दिल्ली से पकड़ा गया है। जांच में सामने आया है कि आतंकियों के निशाने पर राजधानी के कई भीड़-भाड़ वाले इलाके थे।