Delhi Ministers Portfolios Latest News: दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा; केजरीवाल ने किसको क्या दिया?

दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा; केजरीवाल ने किसको क्या दिया? पूरी लिस्ट देखिए

Delhi Ministers Portfolios Latest News

Delhi Ministers Portfolios Latest News

Delhi Ministers Portfolios Latest News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार में एक बार फिर विभागों का बंटवारा हुआ है। सीएम केजरीवाल ने अपने अन्य मंत्रियों को अतिरिक्त विभाग सौंपे हैं। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी केजरीवाल के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बतादें कि, दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और मंत्री राजकुमार आनंद को अतिरिक्त विभाग सौंपे गए हैं। जहां मंत्री कैलाश गहलोत के पास अब वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और जल जैसे विभाग रहेंगे तो वहीं मंत्री राजकुमार आनंद के पास एजुकेशन, भूमि और भवन, सतर्कता, सेवा, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे विभागों की जिम्मेदारी रहेगी।

बतादें कि, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद से दिल्ली की केजरीवाल सरकार बेहद चर्चा में है। 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन ने एकसाथ इस्तीफा दिया था। यानि केजरीवाल सरकार के कुल दो मंत्री कम हो गए हैं। जहां इन्हीं दो मंत्रियों के कम होने पर विभागों का बंटवारा करना पड़ा है। बतादें कि, मनीष सिसोदिया केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम के साथ-साथ करीब 18 विभागों का कार्यभार संभाल रहे थे। जबकि सत्‍येंद्र केजरीवाल सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री थे।

Delhi Ministers Portfolios Latest News
Delhi Ministers Portfolios Latest News

दिल्ली सरकार में दो मंत्रियों की खाली जगह भरी जा रही

हालांकि, दिल्ली सरकार में दो मंत्रियों की खाली जगह जल्द ही भरी जाएगी। दरअसल, खबर है कि कालका जी विधानसभा से विधायक आतिशी और ग्रेटर कैलाश विधानसभा से विधायक सौरभ भारद्वाज को मंत्री बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनों के नाम LG को भेज दिए हैं। एलजी से मंजूरी के बाद दोनों विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। जहां एक बार फिर विभागों का बंटवारा देखने को मिलेगा।

26 फरवरी को गिरफ्तार हुए सिसोदिया, 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर

बतादें कि, 26 फरवरी को घंटों की पूछताक्ष के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।  दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले में सीबीआई ने सिसोदिया पर यह बड़ा एक्शन लिया। फिलहाल सिसोदिया 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर हैं। सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड हासिल की थी। वहीं सत्‍येंद्र जैन करीब 9 महीने पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।