Kejriwal Insulin- तिहाड़ जेल में केजरीवाल को इंसुलिन दी गई; 320 तक चला गया था शुगर लेवल, AAP ने मचाया था बवाल

तिहाड़ जेल में केजरीवाल को इंसुलिन दी गई; 320 तक चला गया था शुगर लेवल, AAP ने मचाया था बवाल, कहा- धीमी मौत दी जा रही

Delhi CM Kejriwal Gets Insulin in Tihar Jail First Time After ED Arrest

Delhi CM Kejriwal Gets Insulin in Tihar Jail First Time After ED Arrest

Kejriwal Gets Insulin in Tihar: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आखिरकार इंसुलिन दे दी गई है। केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ रहा था और 320 तक चला गया था। जिसकी जानकारी खुद केजरीवाल ने दी थी। शुगर लेवल बढ़ने के चलते केजरीवाल लगातार इंसुलिन की मांग कर रहे थे। ईडी द्वारा गिरफ्तार होने के बाद पहली बार केजरीवाल को इंसुलिन दी गई है। तिहाड़ प्रशासन के अनुसार, कल अरविंद केजरीवाल को जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई। कल उनका शुगर लेवल 217 था। तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि, एम्स टीम के मुताबिक शुगर लेवल 200 पार होने पर केजरीवाल को कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है।

इंसुलिन दिए जाने पर सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

सीएम अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दिए जाने पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले 23 दिन से अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में है, वे इंसुलिन की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही थी। कोर्ट में जाने के बाद अब उन्हें इंसुलिन दी गई है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, बीजेपी और केंद्र सरकार के अधीन जेल के अधिकारी बार-बार कह रहे हैं कि सब कैदी एक समान हैं। अगर सब कैदी एक समान हैं तो क्या हर कैदी को इंसुलिन के लिए कोर्ट जाना पड़ा? जबकि कई दिनों से केजरीवाल कह रहे हैं कि उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, कोर्ट के फैसले से भी साफ हो गया कि तिहाड़ जेल में कोई डायबिटीज विशेषज्ञ नहीं है। क्योंकि कोर्ट ने कहा कि एम्स डायबिटीज  विशेषज्ञों के साथ एक मेडिकल बोर्ड बनाए जो यह तय करे कि अरविंद केजरीवाल को क्या इलाज दिया जाना चाहिए और कौन सी दवा की जरूरत होनी चाहिए। मुझे लगता है कि यह एक स्वागत योग्य कदम है और इससे साबित हो गया कि अरविंद केजरीवाल जो भी कह रहे थे वह सच है। इसीलिए केजरीवाल अपने प्राइवेट डॉक्टर की मांग कर रहे थे।

आप ने मचा रखा था बवाल

जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिए जाने पर आम आदमी पार्टी ने खूब बवाल मचाया। आप ने बीजेपी के साथ-साथ तिहाड़ जेल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। आप का कहना था कि, साजिश के तहत जेल में केजरीवाल को धीमी मौत दी जा रही है। शुगर लेवल बढ़ने के बावजूद केजरीवाल को इंसुलिन न देकर उनके अंग खराब कर उनकी हत्या करने की कोशिश है। दूसरी तरफ केजरीवाल की तरफ से इंसुलिन दिए जाने को लेकर कोर्ट में याचिका भी लगाई गई।

इस याचिका में केजरीवाल ने मांग की उन्हें हर रोज अपने प्राइवेट डॉक्टर और पत्नी से रोजाना 15 मिनट वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बात करने दी जाए ताकि वह अपनी सेहत को लेकर परामर्श ले सकें। लेकिन कोर्ट ने केजरीवाल की यह मांग ठुकरा दी साथ ही दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने AIIMS को केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर जरूरत होने पर मेडिकल बोर्ड बनाने को कहा। कोर्ट ने कहा कि AIIMS द्वारा बनाया गया यह बोर्ड यह तय करेगा कि केजरीवाल को किस तरह ट्रीटमेंट देना है।