Death Due to Corona: मोहाली में कोरोना से एक की मौत, १२ लोग संक्रमित
BREAKING
वाटरप्रूफ मोबाइल में गया पानी, अब कंपनी को देने होंगे 1.88 लाख; खराब होने पर ठीक नहीं हुआ तो शख्स उपभोक्ता कोर्ट जा पहुंचा सनी देओल का मीडिया पर भड़कने का वीडियो वायरल; गुस्से में मुंह से गाली निकली! बोले- शर्म नहीं आती, आपके घर में भी मां-बाप हैं हरियाणा में स्कूल होंगे बंद; गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना, डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहकारिता को माध्यम बनाएगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा भारत सरकार ने माना- 'दिल्ली ब्लास्ट' आतंकी घटना; मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया, आदेश- घटना की जांच अत्यंत तेजी से की जाए

Death Due to Corona: मोहाली में कोरोना से एक की मौत, १२ लोग संक्रमित

Death Due to Corona

Death Due to Corona: मोहाली में कोरोना से एक की मौत, १२ लोग संक्रमित

मोहाली। Death Due to Corona: जिले में बुधवार को ८० वर्ष की व्यक्त‌ि की कोरोना से मौत हो गई, जबकि १२ लोग संक्रमित(infected) हुए। हालांकि मृतक पीजीआई(PGI) में भर्ती  था। बुधवार को ८०१ लोगों के कोविड सैंपल(covid sample) लिए गए। जिनमें से ३०९ सैंपल सरकारी व ४९४ निजी अस्पतालों में लिए गए। सक्रिय ७१ मरीज होम आइसोलेट(isolate) है। क्योंकि वह गंभीर नहीं है। हालांकि सेहत विभाग की तरफ से सिविल अस्पताल में कोरोना के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है। सक्रिय मरीजों में १० ग्रामीण और शेष शहरी एरिया से संबंधित है। जिले में अब तक १००८३५ लोगों को कोरोना हो चुका है। वहीं अब तक मोहाली में ११६८ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।