Dead body of newborn found in toilet of Civil Hospital Rajgarh, police engaged in investigation
BREAKING
पाकिस्तान ने भारत में 300-400 ड्रोन छोड़े; तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला, कर्नल सोफिया ने कहा- बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत

सिविल अस्पताल राजगढ़ के शौचालय में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

Dead body of newborn found in toilet of Civil Hospital Rajgarh, police engaged in investigation

Dead body of newborn found in toilet of Civil Hospital Rajgarh, police engaged in investigation

राजगढ़:राजगढ़ में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ के शौचालय में एक नवजात का शव मिला है। शनिवार सुबह जब सफाई कर्मचारी शौचालय की सफाई करने आया तो उसने देखा कि शौचालय की सीट के अंदर कुछ फंसा है। जब उसने उसे बाहर निकाला तो देखा कि वह नवजात शिशु का शव था। उसने तुरंत इसकी सूचना अस्पताल स्टाफ को दी और उसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु कर दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई। वहीं, खंड स्वास्थ्य अधिकारी राजगढ़ डाक्टर उपासना शर्मा के अनुसार नवजात शिशु के शव को मेडिकल कालेज नाहन के फोरेंसिक लेब के लिए भेज दिया गया है।