गंदे नाले से मिली लाश, इलाके में सनसनी

गंदे नाले से मिली लाश, इलाके में सनसनी

Dead Body found in a Dirty Drain

Dead Body found in a Dirty Drain

पक्की सराय में राहगीर की चीख से फैली दहशत, करनाल निवासी संजीत की हुई शिनाख्त

अंबाला शहर, 12 मई (एस.पी. भाटिया)। Dead Body found in a Dirty Drain: पक्की सराय के पास गंदे नाले में सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की गली-सड़ी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीर की नजर जैसे ही नाले में पड़े शव पर पड़ी, उसकी चीख निकल गई, जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही पड़ाव थाना प्रभारी धर्मवीर टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया गया।

अंबाला में मिला करनाल निवासी का शव

शव की पहचान करनाल जिले के नीलोखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित गांव रायपुर रोरन निवासी 50 वर्षीय संजीत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार संजीत पिछले दो–तीन दिनों से लापता था और मानसिक रूप से परेशान भी बताया जा रहा है। शव काफी हद तक गल चुका था, जिससे उसका चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज़

पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम फोरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में कराया जाएगा। पड़ाव थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं हैं। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी।

इलाके में खौफ और अफवाहों का माहौल

घटना के बाद पक्की सराय और आसपास के इलाके में अफवाहों का दौर शुरू हो गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल देखा गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से संयम बरतने और जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर न पहुंचने की अपील की है।