Cow slaughter cases will be heard in fast track courts
BREAKING
'राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे'; बिहार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 'राहुल' पर कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए और क्या कहा? हरियाणा में हिमाचल रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत; सोनीपत के पास NH-44 पर हादसा, दिल्ली जा रहे यात्रियों में अफरा-तफरी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव टीम की कप्तानी संभालेंगे, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, देखें विपक्ष से सुदर्शन रेड्डी होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार; सुप्रीम कोर्ट के जज रहे, NDA के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला, पढ़ें हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड; गृह विभाग की तरफ से आदेश, सुरक्षा के मद्देनजर बल्क SMS की सेवा भी रोकी, पढ़ें

Haryana : फास्ट ट्रैक अदालतों में होगी गौवंश केसों की सुनवाई, हरियाणा सरकार ने नूंह, पलवल, अंबाला व हिसार में बनाई कोर्ट

Fast-Track-Court

Cow slaughter cases will be heard in fast track courts

Cow slaughter cases will be heard in fast track courts : चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गौवंश हत्या से जुड़े मामलों में आरोपियों को जल्द व सख्त सजा के प्रावधान को लागू करने के लिए प्रदेश में चार फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन अदालतों के साथ जिलों को अटैच किया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2015 में हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन कानून बनाया गया था। प्रदेश में कई जिलों में लगातार गौवंश हत्या व तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। इससे जुड़े केसों की सुनवाई के लिए सरकार ने अब प्रदेश को चार हिस्सों में बांटकर फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना की है। गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए नूंह, पलवल, अंबाला तथा हिसार जलों में फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन किया है।

अधिसूचना के अनुसार उक्त जिलों में नियमित अदालत चलाने वाले वरिष्ठतम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और सिविल न्यायाधीश की अदालतों को उनके निर्दिष्ट क्षेत्राधिकार के भीतर विशेष अदालतों के रूप में नामित किया गया है। इस कानून के तहत तीन वर्ष से दस वर्ष तक की कैद, तीस हजार से एक लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है।

हरियाणा सरकार के अनुसार नूंह जिला में चलने वाली फास्ट ट्रैक कोर्ट में नूंह, रेवाड़ी, नारनौल, चरखी-दादरी और भिवानी जिलों के मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसी प्रकार पलवल में पलवल के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत और पानीपत, अंबाला जिले में अंबाला के अलावा पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल, हिसार जिले में हिसार के अलावा जींद, कैथल, फतेहाबाद और सिरसा के मामलों की सुनवाई की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें ...

करनाल में धूं-धूं कर जल उठे स्पिनिंग मिल के गोदाम, भयंकर आग से करोड़ों का नुकसान

 

 

ये भी पढ़ें ...

जल्द ही कांग्रेस मुक्त बनाएंगे हरियाणा : नायव् सिंह सैनी