कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को हाईकोर्ट से झटका, रेप केस में अग्रिम जमानत नहीं, सरेंडर करना होगा
BREAKING
पंजाब में AAP विधायक का इस्तीफा; पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने MLA पद छोड़ा, लिखा- मेरा दिल भारी, अब मैं राजनीति छोड़ रही दरिंदगी! स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से रेप; चालक ने ही हवस का शिकार बनाया, घर पहुंची तो मां के सामने बिलख उठी, तब हुआ खुलासा मोदी के रहते प्रधानमंत्री का पद सालों तक खाली नहीं; सांसद निशिकांत दुबे का बयान- BJP बिना मोदी के 150 सीटें भी नहीं जीत सकती भारत-पाकिस्तान युद्ध में 5 फाइटर जेट गिराए गए; राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, फिर से कहा- मैंने व्यापार की धमकी से युद्ध रुकवा दिया पाकिस्तान समर्थित TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को हाईकोर्ट से झटका, रेप केस में अग्रिम जमानत नहीं, सरेंडर करना होगा

Congress MP Rakesh Rathore gets a setback from HC

Congress MP Rakesh Rathore gets a setback from HC

लखनऊ। Congress MP Rakesh Rathore gets a setback from HC: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बुधवार को दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपित सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को अग्रिम जमानत की राहत देने से इनकार कर दिया।

हालांकि न्यायालय ने उनके अधिवक्ता का मांग पर उन्हें दो सप्ताह का समय विचारण अदालत के सामने समर्पण करने के लिए दिया है, लेकिन इस बीच उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है। यह आदेश जस्टिस राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने राकेश राठौर की अग्रिम जमानत के लिए दाखिल याचिका को निस्तारित करते हुए पारित किया है।

झूठे मुकदमे में फंसाया गया- राकेश राठौर

राठौर की ओर से कहा गया था कि उन्हें दुष्कर्म के मुकदमे में दुर्भावनावश झूठा फंसाया गया है और यदि घटना सही होती तो पीड़िता को तत्काल प्राथमिकी लिखानी चाहिए थी, लेकिन उसने चार साल बाद प्राथमिकी लिखाई है। अर्जी का विरोध करते हुए अपर महाधिवक्ता वीके शाही ने कहा कि पीड़िता का पुलिस को दिया गया बयान और कलमबंद बयान समान है, जिसमें उसने घटना का समर्थन किया है, इसलिए राकेश राठौर को निर्दोष नहीं कहा जा सकता है।

कोर्ट के पूछने पर पीड़िता के ओर से पेश अधिवक्ता पूजा सिंह ने कहा कि सामाजिक अपयश के भय से पहले प्राथमिकी नहीं लिखाई, लेकिन पति व अन्य स्वजन ने घटना को जाना तो उनके हिम्मत बंधाने पर उसने प्राथमिकी दर्ज कराई।

राकेश राठौर ने शादी का वादा कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया- वकील

कोर्ट को यह भी बताया गया कि राकेश राठौर ने शादी का वादा करके और राजनीति में भविष्य बनाने का झूठा भरोसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। जब याची के अधिवक्ता अतुल वर्मा का लगा कि कोर्ट उन्हें अग्रिम जमानत नहीं देगी तो उन्होंने कहा कि संसद का सत्र चलने वाला है, इसलिए राठौर को दो सप्ताह का समय समर्पण करने के लिए दे दिया जाए। इस अर्जी को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।