कांग्रेसी पार्षदों ने दरबार साहिब, दुर्गायना मंदिर में टेका माथा

कांग्रेसी पार्षदों ने दरबार साहिब, दुर्गायना मंदिर में टेका माथा

Congress Councilors Paid Obeisance

Congress Councilors Paid Obeisance

Congress Councilors Paid Obeisance: आज चंडीगढ़ कांग्रेस के पार्षदों ने  चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष  हरमोहिनदर  सिंह लक्की  के साथ दरबार साहिब और दुर्गायना मंदिर में जाकर माथा टेका। आज फोटो जारी करते हुए अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने कहा कि दरबार साहिब और दुर्गायना मंदिर में जाकर चंडीगढ़ और पार्टी के बेहतर भविष्य की कामना की। जिस प्रकार मौजूदा सत्ता पक्ष अलोकतांत्रिक तरीके से चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में पद हासिल करने की कोशिश कर रहा है भगवान उन्हें सद्धबुधि दे। प्रेरणादायक भगवान श्री राम के नाम पर सत्ता हासिल करनी वाली बीजेपी उनके बताए रामराज्य के पदचिन्हों के बिल्कुल उलट चल रही है। हर तरह के हथकंडे अपना रही है। पूरा शहर माननीय उच्च न्यायालय की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है बेहतर न्याय की उम्मीद कर रहा है। हम गुरु साहिब से और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि बीजेपी के नेताओं को बुद्धि दे और हमारा शहर दुनिया में नंबर एक बने और तरक्की करें। पार्षदों में गुरबक्श रावत, गुरप्रीत सिंह, दर्शना देवी, तरुणा मेहता, जसबीर सिंह, निर्मला देवी और सचिन गालव सहित अन्य लोगों ने माथा टेका।

यह पढ़ें:

प्रधानमंत्री मोदी के `स्वच्छ तीर्थ' अभियान के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने सेक्टर-18 के राधा कृष्ण मंदिर में की सफाई

Chandigarh: भाजपा ने मेयर का चुनाव न कराकर लोकतंत्र की हत्या की: डॉ. एसएस आहलूवालिया

चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा फैसला; 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की, रामलला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल