उत्तराखंड में CM धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मारी, 7 महीने में दूसरी घटना

उत्तराखंड में CM धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मारी, 7 महीने में दूसरी घटना

Commando Pramod Rawat suicide

Commando Pramod Rawat suicide

देहरादून: Commando Pramod Rawat suicide: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवास में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मृतक की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है। वह विजय कॉलोनी में रहते थे।

बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सीएम आवास के अंदर ही बने बैरक में खुद को गोली मारी है। 

घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल वसीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि जवान को एके-47 से गोली लगी है। इस बात की जांच की जा रही है कि जवान ने खुद को गोली मारी है या दुर्घटना बस गोली उन्हें लगी है।

उन्होंने बताया कि जवान प्रमोद रावत पौड़ी गढ़वाल के कफोलस्यो पट्टी ग्राम अगरोडा के रहने वाले थे। उनके परिवार वाले बीते बुधवार को ही देहरादून से गए थे उनके गांव में भागवत पूजा है इसलिए जवान ने 16 जून से छुट्टियां मांगी थी। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है इसके बाद ही गोली चलने के मुख्य कारणों का पता चल सकेगा।

यह पढ़ें:

होटल में ठहरा यात्री सुबह मिल मृत, मौत की दूसरी घटना सामने आई

चारधाम की यात्रा पर निकले अक्षय कुमार, केदारनाथ के बाद आज बदरीनाथ के किए दर्शन

पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- बृजभूषण पर गंभीर आरोप, तुरंत होनी चाहिए गिरफ्तारी