होटल में ठहरा यात्री सुबह मिल मृत, मौत की दूसरी घटना सामने आई

होटल में ठहरा यात्री सुबह मिल मृत, मौत की दूसरी घटना सामने आई

Hemkund Sahib Yatra 2023

Hemkund Sahib Yatra 2023

गोपेश्वर: Hemkund Sahib Yatra 2023: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर घांघरिया में श्रद्धालु की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया गया कि रविवार शाम हेमकुंड साहिब यात्रा पर पहुंचे अमनप्रीत सिंह गिल उर्फ हैरी पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी मोहाली पंजाब उम्र 25 वर्ष,अपने साथियों के साथ घांघरिया में होटल में ठहरे थे।

रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्‍हें अस्‍पताल ले जाते इससे पहले उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को जोशीमठ चिकित्सालय भेजा दिया है। मृतक युवक के स्वजनों को सूचना दे दी गयी है। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु की मौत होने की यह दूसरी घटना है।

गुप्तकाशी में हृदयगति रुकने से एक यात्री की मौत (One passenger died due to cardiac arrest in Guptkashi)

वहीं केदारनाथ यात्रा पर आए राजस्थान के एक यात्री की गुप्तकाशी में हृदयगति रुकने से मौत हो गई। कपाट खुलने से अब तक 42 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अधिकांश मौत हृदयगति रुकने से हुई है।

गत शनिवार देर शाम को गुप्तकाशी में विश्वनाथ मंदिर से मुख्य बाजार की ओर जा रहे यात्री दल में 60 वर्षीय सत्यनारायण तिवारी पुत्र मांगीलाल निवासी 65 खारोल कॉलोनी फतेहपुर उदयपुर राजस्थान की अचानक तबियत खराब होने से वह पैदल मार्ग पर नीचे गिर गए। जिसके बाद परिजनों की मदद से यात्री को ऐलोपैथिक चिकित्सालय गुप्तकाशी लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा यात्री की मौत हृदयगति रुकने से हुई है। रविवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। वहीं कपाट खुलने से अब तक केदारनाथ यात्रा पर आए 42 यात्रियों की मौत हो चुकी है।

यह पढ़ें:

चारधाम की यात्रा पर निकले अक्षय कुमार, केदारनाथ के बाद आज बदरीनाथ के किए दर्शन

पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- बृजभूषण पर गंभीर आरोप, तुरंत होनी चाहिए गिरफ्तारी

300 रुपये के फॉर्म ने बदली उत्तराखंड के आकाश की किस्मत, जानें कैसे?