CM Yogi बोले, तीन दिन सभी कार्य छोड़कर SIR में जुट जाएं; सही कटे नहीं और फर्जी वोट बढ़े नहीं

CM Yogi बोले, तीन दिन सभी कार्य छोड़कर SIR में जुट जाएं; सही कटे नहीं और फर्जी वोट बढ़े नहीं

CM Yogi Arriving In Agra

CM Yogi Arriving In Agra

आगरा : CM Yogi Arriving In Agra: सीएम योगी सोमवार को आगरा पहुंचे और भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय समीक्षा की. सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में विधानसभा वार SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के कार्य और प्रगति पर करीब दो घंटे तक चर्चा की. सीएम ने कहा, सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता SIR के काम में लग जाएं.

सीएम योगी ने SIR की सुस्त रफ्तार पर कार्यकर्ताओं से कहा, सभी लोग मतदाता बनाने के लिए काम करें. जिन विधानसभा क्षेत्र में अपेक्षित स्तर तक काम नहीं हुआ है वहां के विधायक, सांसद और पदाधिकारी अगले तीन दिन सिर्फ SIR का काम कराएं. कोई भी अन्य कार्य इस दौरान प्राथमिकता में ना रखें.

SIR का कम होना बड़ी लापरवाही : सीएम योगी ने कहा, आगरा महानगर की तीनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थित मतदाताओं की 55% मैपिंग हुई है. जो बेहद चिंताजनक है. ऐसी हालत फिरोजाबाद महानगर, मथुरा महानगर और मैनपुरी महानगर की है. शहरी क्षेत्र में SIR का काम कम होना बड़ी लापरवही है. जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है. शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर मैपिंग पूरी करें.

देहात क्षेत्र में SIR का काम बेहतर : सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में सभी विधायक, सांसद, पार्षद और संगठन पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिन SIR काम में पूरी ताकत झोंक दें. गली और मोहल्लों में स्वयं जाएं. शहरी क्षेत्रों के मुकाबले देहात में SIR की प्रगति बेहतर है. मगर, सभी लक्ष्य से पीछे हैं. उसे पूरा करें.

विपक्ष का बाहर विरोध, अंदर पूरी तैयारी : सीएम योगी ने कहा कि SIR को लेकर सपा समेत अन्य विपक्षी दल बाहर से विरोध कर रहे हैं, लेकिन अंदरखाने अपने सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से इसी काम में लगा रखा है. सीएम योगी ने चेताते हुए कहा कि यह समय सजग होने का है. बूथ स्तर पर SIR मजबूत करके संगठन मजबूत करें. SIR के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची आएगी तो सावधानी से जांच करें. सीएम योगी ने फॉर्म 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया भी समझाई.

छावनी पीछे, फतेहपुर सीकरी सबसे आगे: आगरा की बात करें तो जिले में 9 विधानसभा हैं. जिनमें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. जिसमें गणना पत्रों को भरकर जमा और डिजिटाइज किया जा रहा है. इस काम में छावनी विधानसभा क्षेत्र अभी भी पीछे चल रहा है. जहां पर 60 फीसदी गणना प्रपत्र डिजिटाइज हुए हैं. ऐसे ही फतेहपु‌र सीकरी अभी सबसे आगे चल रहा है. 86 फीसदी गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं.

आगरा में विधानसभावार डिजिटाइज विवरण व एएसडी

विधानसभा क्षेत्र डिजिटाइज प्रतिशत एएसडी प्रतिशत
फतेहपुर सीकरी 86 11
फतेहाबाद 84 12
खेरागढ 84 12
बाह 82 17
एत्मादपुर 80 14
आगरा ग्रामीण 73 23
फतेहाबाद 84 12
आगरा उत्तर 62 16
आगरा छावनी 60 19