CM Yogi Adityanath on Gyanvapi| ज्ञानवापी पर CM योगी का धमाकेदार बयान; बोले- इसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा

ज्ञानवापी पर CM योगी का धमाकेदार बयान; बोले- इसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा, अंदर त्रिशूल क्या कर रहा? ज्योतिर्लिंग है, दीवारें चिल्ला रही हैं

CM Yogi Adityanath on Gyanvapi News Updates

CM Yogi Adityanath on Gyanvapi News Updates

CM Yogi Adityanath on Gyanvapi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मस्जिद-मंदिर विवाद मामले में बड़ा बयान दे डाला है। CM योगी का यह बयान धमाकेदार है। सीएम योगी ने एकदम खुले लहजे में कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद नहीं कहा जा सकता। क्योंकि अंदर त्रिशूल है, ज्योतिर्लिंग है और कई देव प्रतिमाएं हैं। यह सब हम तो नहीं रख आए। सीएम योगी ने कहा कि, मुस्लिम समाज यह मान ले कि उससे यह ऐतिहासिक गलती हुई है।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ न्‍यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्‍यू दे रहे थे। जहां इस दौरान जब योगी से काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद पर सवाल हुआ तो सीएम योगी ने दो टूक अंदाज में कहा- ''अगर हम ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा. भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे. त्रिशुल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है हमने तो नहीं रखा. ज्योतिर्लिंग है, देव प्रतिमाएं हैं और पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर क्या कह रही हैं... मुझे लगता है कि मुस्लिम समाज की ओर से ये प्रस्ताव आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो...''

सीएम योगी का वीडियो वायरल

ज्ञानवापी पर CM योगी का बयान अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। हिन्दू पक्ष के लोग और कई बीजेपी नेता योगी का वीडियो जमकर वायरल कर रहे हैं। साथ में एक कैपशन भी दिया जा रहा है कि- बाबा जी के जलवे अलग हैं...

वीडियो देखिए

 

तीन अगस्त को आना है फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद-मंदिर विवाद मामले को लेकर हाल ही में ASI सर्वे को वाराणसी कोर्ट ने मंजूरी दी थी। जिसके बाद ASI ने सर्वे शुरू किया मगर मुस्लिम समाज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और ASI सर्वे पर रोक लगाने की मांग की। जहां मांग पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी 26 जुलाई तक ASI सर्वे पर रोक लगा दी और आदेश दिया कि मामले में आगे की सुनवाई के लिएइलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई जाए। इसके बाद जो हाईकोर्ट का आदेश आए उसपर आगे की कार्रवाई हो। बता दें कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद-मंदिर विवाद मामले में ASI सर्वे को लेकर दो दिन की सुनवाई कर चुका है और तीन अगस्त तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। तब तक ASI सर्वे पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार है।