CM Kejriwal Writes Letter To PM Modi On Indian Currency

अब केजरीवाल ने PM Modi को भी लिख डाली चिट्ठी, बोले- नोटों पर चाहिए गणेश-लक्ष्मी की फोटो, देखें और क्या-क्या लिखा?

CM Kejriwal Writes Letter To PM Modi On Indian Currency

CM Kejriwal Writes Letter To PM Modi On Indian Currency

CM Kejriwal Writes Letter To PM Modi On Indian Currency : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने जबसे भारतीय करेंसी (Indian Currency) पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाए जाने की मांग की है तबसे उनके राजनीतिक विरोधी उनपर तंज पर तंज कस रहे हैं| खैर केजरीवाल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तभी तो उन्होंने अब इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भी एक चिट्ठी लिख डाली है और मांग की है कि नोटों पर गणेश जी और लक्ष्मी जी फोटो लगाई जानी चाहिए|

यह पढ़ें - Twitter पर हुआ दुनिया के सबसे अमीर शख्स का राज, Elon Musk ने आते ही इन टॉप अधिकारियों को बाहर निकाला

पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा- ''देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए| आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है| आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है| हमारे देश में आज भी इतने गरीब लोग क्यों? केजरीवाल ने आगे कहा कि एक तरफ जहां हम सब देशवासियों को मेहनत करने की जरुरत है तो वहीं दूसरी और हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारी मेहनत सफल हो सके|''

देखें पूरी चिट्ठी

CM Kejriwal Writes Letter To PM Modi On Indian Currency
CM Kejriwal Writes Letter To PM Modi On Indian Currency

केजरीवाल ने हाल ही में इंडोनेशिया का दिया था उदाहरण

ज्ञात रहे कि, इससे पहले अरविन्द केजरीवाल इस मुद्दे को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुके हैं| जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है, वहां 2 पर्सेंट से भी कम हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर छाप रखी है। ये बहुत अहम कदम है, जो अब केंद्र सरकार को भी उठाना चाहिए। केजरीवाल ने तब बताया था कि वह इसके लिए जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखेंगे।

केजरीवाल का हिंदुत्व कार्ड!

केजरीवाल की ऐसी बातें सुनकर माना जा रहा है कि वह हिंदुत्व कार्ड खेल रहे हैं| केजरीवाल की ये बातें गुजरात और हिमाचल चुनाव के लिए एक टारगेट की तरह हैं| केजरीवाल ने हिंदुत्व पर दांव खेल लोगों की भावनाओं से जीत हासिल करना चाहते हैं| हालांकि , केजरीवाल का कहना है कि उनके मन में यह सुझाव दिवाली के दिन उस वक्त आया जब वह भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का पूजन कर रहे थे|

यह पढ़ें - केजरीवाल की बड़ी डिमांड: भारतीय करेंसी पर लगाई जाए गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर, बोले- भगवान के आशीर्वाद के बिना रिजल्ट जीरो रहता है