मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 बैच के एचसीएस अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 बैच के एचसीएस अधिकारियों के साथ की बैठक

Meeting with HCS Officers

Meeting with HCS Officers

अधिकारियों को सरकार की नीतियों व योजनाओं को जमीनीस्तर तक पहुंचाने के लिए तत्पर्ता से कार्य करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने किया आह्वान, अधिकारी अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें निर्वहन

चंडीगढ़, 31 जनवरी – Meeting with HCS Officers: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा सिविल सेवा (HCS) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों का पारदर्शी तरीके से जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि जिनके लिए यह योजनाएं बनाई गई हैं, उन पात्र लाभार्थियों को इनका त्वरित लाभ मिले। राज्य सरकार का ध्येय सुशासन के संकल्प पर चलते हुए नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाकर उनका जीवन सुगम बनाना है।

मुख्यमंत्री ने आज वर्ष 2020 बैच के एचसीएस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रशासनिक दक्षता के संबंध में फीडबैक लिया। बैठक में अधिकारियों ने अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ सांझा किया और आईटी से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं के बारे में सुझाव भी दिये।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए अनेक प्रशासनिक सुधारों को अंजाम दिया है, ताकि प्रशासन में पारदर्शिता के साथ-साथ जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। प्रदेश सरकार मिनिमम गवर्मेंट- मैक्सिमम गवर्नेंस की अवधारणा पर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा आईटी का उपयोग कर प्रशासनिक कार्यों में न केवल तत्परता लाने का कार्य किया है अपितु अब तो एक कदम और आगे बढ़ते हुए नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की समय सीमा भी निर्धारित की है, जिससे आमजन का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है कि उन्हें अब किसी योजना व सेवा का लाभ लेने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ते।

लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक करें अधिकारी / Officials should also make people aware about the schemes of the government

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के संकल्प के साथ सरकार ने अंत्योदय के उत्थान करने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में पिछले 5 वर्षों से हर एक वर्ष को किसी न किसी संकल्प के रूप में मना रहे हैं। वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, ताकि अंत्योदय परिवार निरोगी और स्वस्‍थ रहें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के समय लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक करने का कार्य करें ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

अधिकारी अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें निर्वहन / Officers should discharge their duties with full honesty and integrity

श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाये हुए है। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि एक अधिकारी के तौर पर आप सभी की समाज के प्रति अधिक जिम्मेवारी है, इसलिए अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी वर्ष 2019 बैच के एचसीएस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। समय-समय पर सरकार की नीतियों व योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में आईएएस तथा एचसीएस अधिकारियों के साथ बैठक करते रहते हैं, ताकि प्रशासनिक दक्षता में आवश्यकतानुसार और अधिक सुधारों को लागू किया जा सके।

बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, एचसीएस एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती वर्षा खंगवाल सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उप‌स्थित रहे।

यह पढ़ें:

Haryana : बहादुरगढ़ हादसे के एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या 3 हुई, ब्रेजा कार ने 4 को कुचला था

हिसार में कॉलेज प्रोफेसर ने महिला लेक्चचर को कमरे में बंद कर बनाये अप्राकृतिक यौन संबंध

हरियाणा में बेरोजगारों को पकड़-पकडक़र दी जाएगी सरकारी नौकरी - सीएम खट्‌टर ट्रोल हुए तो पुलिस ने की FIR