हिसार में कॉलेज प्रोफेसर ने महिला लेक्चचर को कमरे में बंद कर बनाये अप्राकृतिक यौन संबंध

हिसार में कॉलेज प्रोफेसर ने महिला लेक्चचर को कमरे में बंद कर बनाये अप्राकृतिक यौन संबंध

College Professor Turned Monster

College Professor Turned Monster

College Professor Turned Monster: हरियाणा के हिसार के राजकीय कॉलेज में महिला लेक्चरर(Women Lecturers) से कॉलेज में कार्यरत भूगोल के लेक्चरर ने अप्राकृतिक यौन सबंध(promiscuous sex) बनाएं। आरोप हे कि उसे बहाने से कमरे में बुलाया गया और इसके बाद उससे जोर जबरदस्ती की गई। वह किसी तरह से प्रोफेसर के चंगुल से निकल कर घर पहुंची। महिला पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रोफेसर के खिलाफ धारा 354ए,506,377 में केस दर्ज कर लिया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

महिला जो कि एक्सटेंशन लेक्चरर(extension lecturer) है ने पुलिस को बताया कि वह सिरसा जिले की रहने वाली है। हिसार के एक कॉलेज में वर्ष 2017 से पढ़ा रही है। 24 जनवरी को उसकी कॉलेज में इवनिंग एग्जाम ड्यूटी लगी हुई थी। एग्जाम के बाद आंसर सीट जमा करवाने के बाद घर जाने लगी तो कालेज के भूगोल के प्रोफेसर उसे मिले।

बहाने से बुलाया कमरे में, की छेड़छाड़ / Called in the room on the pretext, molested

महिला लेक्चरर के अनुसार इस दौरान भूगोल के प्रोफेसर ने कहा कि आपसे इग्नू की डयूटी के बारे में बात करनी है। वह उसे बहाने से एक कमरे में ले गया। वहां अंदर जाते ही प्रोफेसर ने दरवाजा बंद कर लिया। विरोध किया तो बोला कि कालेज में नौकरी करनी है तो उसकी बात माननी पड़ेगी। इसके बाद प्रोफेसर ने उसको जबरदस्ती पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

बंद कमरे में बनाए संबंध / closed door relationship

महिला लेक्चरर ने पुलिस को बताया कि इस दौरान प्रोफेसर ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाएं। बड़ी मुश्किल से बचकर वह अपने घर गई। महिला के अनुसार प्रोफेसर ने पहले भी उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था। कालेज से हटाने की धमकी देकर उसे बार बार मिलने का दबाव डाल रहा था। महिला पुलिस ने एक्सटेंशन लेक्चरर की शिकायत पर प्रोफेसर के खिलाफ धारा 354ए, 506, 377 में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की छानबीन जारी है।

यह पढ़ें:

Haryana : बहादुरगढ़ हादसे के एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या 3 हुई, ब्रेजा कार ने 4 को कुचला था

हरियाणा में करीब 7 साल बाद वायरल हुआ ये शादी का कार्ड, क्या है इसमें ऐसा खास, जिसे देख आप भी होंगे हैरान

शेफाली वर्मा के घर बधाई देने पहुंचे CM खट्टर, कहा-हरियाणा की बेटी पर देश को गर्व