इस PRTC बस ड्राइवर पर CM भगवंत मान का बड़ा फैसला: परिवार को देंगे 50 लाख, जानिए पूरा मामला
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

इस PRTC बस ड्राइवर पर CM भगवंत मान का बड़ा फैसला: परिवार को देंगे 50 लाख, जानिए पूरा मामला

CM Bhagwant Mann big decision on this PRTC bus driver

CM Bhagwant Mann big decision on this PRTC bus driver

Punjab News : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक बड़ा फैसला लिया है| जिसकी जानकारी उनके ही द्वारा ट्वीट करके दी गई है| दरअसल, सीएम भगवंत मान ने एक PRTC बस ड्राइवर के परिवार को 50 लाख रुपए देने का फैसला किया है|

बात यूं है कि PRTC बस ड्राइवर का नाम मंजीत सिंह है| मंजीत सिंह की मौत हो चुकी है| कोरोना के प्रकोप के दौरान मंजीत सिंह की जान चली गई थी| इसलिए कोरोना योद्धा के रूप में मंजीत सिंह के लिए मान सरकार ने 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है| मंजीत सिंह के न रहने पर उनके परिवार को 50 लाख रुपए दिए जायेंगे, ताकि उनका परिवार अपना पालन-पोषण कर सके|

श्री हजूर साहिब से श्रद्धालुओं को पंजाब लाने की ड्यूटी लगी थी...

जानकारी के अनुसार, कोरोना के प्रकोप के दौरान महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित श्री हजूर साहिब में फंसे श्रद्धालुओं को पंजाब लाने के लिए कई बसें चलाईं गईं थीं| जहां इस कड़ी में PRTC बस ड्राइवर मंजीत सिंह की भी ड्यूटी लगी थी| कोरोना के डर को दरकिनार करते हुए मंजीत सिंह ने अपनी ड्यूटी निभाई| लेकिन इसी दौरान उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई|

बताते हैं कि, मंजीत सिंह की मौत के बाद उस समय पंजाब में कांग्रेस की सरकार ने 10 लाख मुआवजे का ऐलान किया था| लेकिन यह राशि काफी कम थी| जिसका आम आदमी पार्टी और भगवंत मान द्वारा उस समय विरोध भी किया गया| लेकिन अबजब भगवंत मान की ही सरकार आ गई तो उन्होंने मंजीत सिंह के लिए 50 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान कर दिया|