महाशक्तिशाली भूकंप में भी नापाक हरकत से बाज नहीं आया चीन, ताइवान के पास भेजे 30 फाइटर जेट, युद्धपोत
China-Taiwan
China-Taiwan: ताइवान में बुधवार की सुबह भूकंप आने से त्राहिमाम मच गया है, लेकिन चीन ऐसा देश है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी सीमा के पास 30 चीनी लड़ाकू विमान और 9 नौसैनिक जहाजों का पता चला है. ताइवान ने भूकंप आने के एक घंटे बाद यह दावा किया है. ताइवान ने दावा किया है कि 24 घंटे के भीतर जितने जहाज उसकी सीमा में आए हैं, इस साल में सबसे अधिक हैं. चीन लगातार ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है और कहता कि वह उसपर कब्जा कर लेगा, भले ही उसे सेना का सहारा ही क्यों न लेना पड़े.
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन के 20 विमानों ने द्वीप के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) को पार किया. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सुबह 6 बजे तक ताइवान के आसपास चीन के 30 लड़ाकू विमान और 9 नौसेना के जहाजों का पता लगाया गया.' 20 विमान ताइवान के उत्तरी मध्य रेखा और ADIZ को पार किया. ताइनवान की सेना ने इनकी निगरानी और जवाब के लिए उचित बल की तैनाती की है.
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
फिलहाल, अभी तक चीन की तरफ से इसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ताइवान के आसपास का वीडियो साझा किया है, जिसमें कुछ चीनी जहाज दिख रहे हैं. बीते दिन ताइवान ने सीमा पर एक चीनी सैटेलाइन लॉच का भी पता लगाया था. इस तरह की घुसपैठ को एक्सपर्ट ग्रे जोन कार्रवाई कहते हैं. यह ऐसी चालें हैं जो पूर्ण युद्ध से कम होती हैं.
चीन लगातार करता है घुसपैठ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2016 के बाद से ताइवान में चीनी घुसपैठ बढ़ी है. चीन लगभग हर रोज ताइवान के करीब उकसाने वाली कार्रवाई करता है. ताइवान के समुद्री क्षेत्र में अपनी जहाजों से निगरानी भी रेगुलर करता है. ताइवान में 25 साल बाद सबसे तगड़ा भूकंप आया है, ऐसे में 4 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इसी बीच अब चीन ताइवान में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है.