व्यापारियों के सुझावों पर समय-समय पर जी.एस.टी. का सरलीकरण किया गया
Chief Minister Jai Ram Thakur : प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान है तथा राज्य सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा करने के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सेामवार को मंडी में आयोजित हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सुझावों के अनुरूप समय-समय पर जी.एस.टी. का सरलीकरण किया गया है तथा भविष्य में भी सरलीकरण की प्रक्रिया को सम्भावित सुधारों से जोड़ कर देखा जाएगा तथा साकारात्मक एवं अनिवार्य सुझावों को तरजीह दी जाएगी ।
Chief Minister Jai Ram Thakur : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार व्यापार मण्डल की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है । मुख्यमंत्री ने संवाद को समस्या का समाधान बताते हुए कहा कि निकट भविष्य में सम्बन्धित विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में राज्य व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की शिमला में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करके समाधान तलाशा जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्केट फीस में भी राहत देने के प्रयास किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कोविड महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों द्वारा दिए गए सहयोग को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि इस दौर में जनता को आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने में सरकार को व्यापारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। कफ्र्यू में व्यापारियों ने लोगों के घर-द्वार तक खाद्य सामग्री तथा आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने में भी प्रशासन का सहयोग किया तथा राज्य में खाद्य वस्तुओं की स्पलाई चैन को भी बनाए रखा।
Chief Minister Jai Ram Thakur: उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश में उपलब्ध अपार संभावनाओं का दोहन करके प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मूलभूत संरचना का विस्तार करने के लिए प्रयासरत है। इसी दिशा में जिला मंडी में शिवधाम निर्माण को प्राथमिकता दी गयी है जो देश में धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। कुछ ही दिनों में शिव धाम का शिलान्यास करके निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने मार्जन ऑफ प्रौफिट एक्ट को खत्म करके व्यापारियों को बड़ी राहत देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने इंवेस्टर मीट जैसी अभिनव पहल के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
सुमेश शर्मा ने व्यापारियों की विभिन्न मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। उन्होंने मार्केट फीस में राहत देने, जीएसटी परामर्श समिति के गठन, व्यापारी कल्याण कोष व कल्याण बोर्ड की स्थापना, सभी छोटे बड़े व्यापारियों के लिए सामुहिक बीमा योजना का प्रबंध व व्यापारियों को प्राथमिकता पर कोरोना वैक्सीन लगवाने और प्रदेश स्तर पर व्यापािरयों के लिए एक बड़ा सम्मेलन करवाने जैसी मांगें व सुझाव रखे।
जिला मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेन्द्रु ने मुख्यमंत्री तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जोगेन्द्रनगर के विधायक प्रकाश राणा, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, उपमंडलाधिकारी, ना0, सदर मंडी नवेदिता नेगी, राज्य व्यापार मंडल के महासचिव राकेश कालिया, मुख्य पैटर्न सोहन लाल गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष लेख राज राणा व प्रदेश तथा जिला व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व व्यापार जगत के लोग उपस्थित थे ।
माह के अंत तक होगा पार्किंग सुविधा का शिलान्यास
उन्होंने बताया कि मंडी में पार्किंग सुविधा के लिए भी टैंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा इस माह के अंत तक पार्किंग सुविधा का शिलान्यास कर दिया जाएगा। युद्व स्तर पर कार्य करके जनता को जल्द पार्किंग सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला में अनाज मंडी निर्माण को भी प्राथमिकता दी जाएगी।