चंडीगढ़ में बिजली महंगी, 1 नवम्बर से लागू नई दरें 

Electricity becomes costlier in Chandigarh, new rates applicable from November 1

Electricity becomes costlier in Chandigarh, new rates applicable from November 1

Electricity becomes costlier in Chandigarh, new rates applicable from November 1- चंडीगढ़I चंडीगढ़ के उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा। संयुक्त विद्युत नियामक आयोग ( JERC) ने बिजली दरों में 0.94% की वृद्धि को मंजूरी दी है, जो 1 नवम्बर 2025 से प्रभावी होगी।

यही नहीं, आने वाले वर्षों में क्रमवार और भी बढ़ोतरी तय की गई है। अगले वर्षों में 3.86%, 7.21%, 9.29% और अधिकतम 11.10% तक बिजली दरों में इजाफा होगा।

यह प्रस्ताव चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (CPDL) द्वारा रखा गया था, जिसने 7.57% वृद्धि की सिफारिश की थी।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह निजीकरण के बाद कंपनी का पहला टैरिफ आदेश है। उन्होंने कहा कि,“हम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीपीडीएल, यूटी प्रशासन और जेईआरसी के सहयोग से हम तकनीकी नुकसान को कम करने, सिस्टम की विश्वसनीयता बढ़ाने और बेहतर सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।”यह फैसला चंडीगढ़ में बिजली वितरण के निजीकरण के बाद का एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिसका असर सभी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।