पुलिस ने गुंडागर्दी कर मर्डर केस में फरार हुए दो मुख्य आरोपी समेत 5 आरोपियों को कुछ ही घंटों में किया काबू
Police Arrested Five Accused
इंस्पेक्टर राजीव कुमार टीम को मर्डर केस में बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से इस्तेमाल दो चाकू बरामद।
आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Five Accused: यूटी साउथ डिविजन का अहम थाना और हरदम से मुस्तैद रहने वाली थाना 31 पुलिस को गुंडागर्दी कर मर्डर केस में फरार हुए दो मुख्य आरोपी समेत 5 आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान राम दरबार निवासी 28 वर्षीय साहिल,25 वर्षीय वासु,25 वर्षीय दीपू,22 वर्षीय अमित और 18 वर्षीय सौरभ उर्फ बच्ची के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात के समय इस्तेमाल दो चाकू भी बरामद किए है। सभी आरोपियों को पुलिस ने वीरवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले को लेकर और भी कई अहम जानकारिया हासिल करनी है। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 पुलिस कि टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला कि मर्डर केस में फरार हुए सभी आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि थाना 31 पुलिस की टीम ने इससे पहले भी अलग अलग मामलो में गोल्ड चैन स्नैचिंग, डकैती, वाहन और घरों में चोरी,मर्डर, हत्या के प्रयास खासतौर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर अपना पूरी तरह से शिकंजा कर भारी मात्रा में रिकवरी कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि अगर किसी भी शातिर अपराधी ने एरिया में गुंडागर्दी, नशे की तस्करी,या फिर किसी भी अन्य वारदातों को अंजाम दिया तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सख्त से सख्त कारवाई करेगी।और यूटी पुलिस के सीनियर अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस अभियान लगातार जारी रहेगा।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राम दरबार निवासी विनय ने पुलिस को बताया कि 28 अक्तूबर की शाम को वह और उसका दोस्त ऋषि और अंकित घर के सामने आपस में बात कर रहे थे। वक्त करीब 9 बजकर 20 मिनट का होगा। सभी उक्त आरोपी उनके पास आए।और ऋषि का रास्ता रोककर ऋषि से वंश माडी के बारे में पूछने लगे।तब ऋषि ने उन्हें वंश माडी के बारे में बताने से मना कर दिया। इसके बाद दीपू और कालू ने गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया। जब ऋषि ने ऐसा करने से मना कर दिया तो दीपू और कालू ने जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। उनसे बचने के प्रयास में ऋषि गिर गया। दीपू ने दाहिनी जांघ के पिछले हिस्से पर और कालू ने ऋषि की कमर पर वार कर उसे घायल कर दिया और ऋषि खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। ऋषि अभी उठकर कुछ दूर ही गया था कि सभी ने मिलकर उसे फिर से जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों और चाकुओं से कई बार किए।बाद में ऋषि को इलाज के लिए जीएमसीएच-32 ले जाया गया। यहां बीते बुधवार दोपहर बाद ऋषि ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। पुलिस के अनुसार मामले में मुख्य आरोपी साहिल और दीपू है।