तीन अलग अलग मामलो में घर से ज्वैलरी,शॉप से डायमंड और कार से लैपटॉप चोरी
Theft from home in three separate cases
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Theft from home in three separate cases: यूटी पुलिस ने अलग अलग तीन मामलों में घर से ज्वैलरी, शॉप से डायमंड और कार से लैपटॉप चोरी के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
केस नंबर एक।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 20 निवासी प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह घर को लॉक लगाकर काम पर गए थे।जब वह वापिस आए तो देखा कि घर का लॉक टूटा हुआ है।और अंदर से सारा सामान बिखरा हुआ है।घर में रखा एक मंगलसूत्र,एक पेयर गोल्ड ईयररिंग,एक पेयर सिल्वर एंकलेट्स गायब थी।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस नंबर दो।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 22 महिला ने पुलिस को बताया कि 12 अक्टूबर को शॉप पर काम करने वाला स्टाफ रूटीन में गोल्ड की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान उसमें कुछ डायमंड का सामान गायब पाया। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो पता चला कि दो कस्टमर उस दिन उनकी शॉप पर आए। 8 बैंगल्स डायमंड और एक डायमंड रिंग चोरी कर ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस नंबर तीन।
सैक्टर 15 निवासी शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने बीते बुधवार समय करीब 9 बजकर 45 मिनट के आसपास अपनी हिमाचल नंबर की कार सैक्टर 12 स्थित पीजीआई पार्किंग में खड़ी की थी। जब वह दोपहर करीब एक वापिस आया तो देखा कि कार का पिछली राइट साइड का विंडो टूटा हुआ था।और कार में रखा लैपटॉप गायब था।मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।