हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

Happy Birthday CM Bhagwant Mann Life Story Political Career

Happy Birthday CM Bhagwant Mann Life Story Political Career

CM Bhagwant Mann Birthday: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के हरमन प्यारे मुख्यमंत्री भगवंत मान का आज जन्मदिन है। सीएम मान अब 52 साल के हो गए हैं। जन्मदिन जैसे इस ख़ास मौके पर सीएम मान के पास बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। राजनीतिक नेताओं से लेकर तमाम लोगों की तरफ से उन्हें मुबारकबाद के संदेश भेजे जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम मान को बधाई दी है और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर सीएम मान को बधाई देते हुए लिखा, ''पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे।'' इसी तरह देश के कई अन्य बड़े नेता भी सीएम मान को शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

वाइफ गुरप्रीत कौर ने कहा- हमेशा सही रास्ते पर चलते रहें

वहीं सीएम भगवंत मान की वाइफ गुरप्रीत कौर मान ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी। गुरप्रीत कौर ने सीएम मान की अपने साथ वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा- ''जन्मदिन मुबारक हो मान साहब... हमेशा सही रास्ते पर चलते रहें... पंजाब और पंजाबियों के लिए इसी तरह काम करते रहें''। बताया जाता है कि अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर सीएम मान अपने पैतृक गांव सतौज जाएंगे। जहां वह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकेंगे और इसके बाद अपने परिवार और पुराने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाएंगे।

इधर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सीएम केजरीवाल ने भी सीएम भगवंत मान को बधाई दी है। केजरीवाल ने लिखा, ''पंजाब के हरदिलअज़ीज़ मुख्यमंत्री और मेरे छोटे भाई भगवंत मान जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। भगवान आपको लंबी उम्र, अच्छा स्वास्थ्य और लोगों की सेवा करने की निरंतर ऊर्जा दें। आप यूँ ही पंजाब के हर घर में खुशियाँ बाँटते रहें।'' इसी तरह पंजाब आप प्रभारी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी सीएम मान को शुभकामनाएं दीं।

मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, '''सियासत के मंच पर जो दिल से बोले, वो जनता के दिल में बस जाता है।' मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के निवास पर उनसे मुलाकात कर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। आज भगवंत मान सिर्फ़ पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि उस हर नौजवान की उम्मीद हैं जो ईमानदारी, मेहनत और अपनेपन से राजनीति को बदलना चाहता है।''

भगवंत मान का जीवन सफर मिसाल

7 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर में जन्में भगवंत मान का जीवन सफर औरों के लिए एक मिसाल है। एक साधारण परिवार और शिक्षक के बेटे होते हुए उन्होने सीएम बनने तक का सफर तय किया। इस बीच भगवंत मान स्टैंडअप कॉमेडियन भी रहे और लोगों को हंसाते नजर आए। लेकिन जब इसके बाद उन्होने राजनीति में कदम रखा तो चमकते चले गए। संगरूर लोकसभा सीट से सांसद रहे और फिर इसके बाद अब पंजाब के सीएम पद को संभाल रहे हैं।

आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से सीएम बनना

एक स्टैंडअप कॉमेडियन से सीएम बनने तक का सफर आसान नहीं था पर मान ने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया। इसलिए भगवंत मान की ज़िंदगी एक मिसाल है उन सब के लिये जो कुछ करना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं। भगवंत मान ने पंजाब सीएम बनने के बाद राज्य में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े क्रांतिकारी कदम उठाए। राज्य में विकास की इबारत लिखते हुए निवेश को बढ़ाया। सीएम मान के नेतृत्व में विकास की यह चाल लगातार जारी है।

अर्थ प्रकाश की ओर से बधाई

दैनिक समाचार पत्र अर्थ प्रकाश भी सीएम भगवंत मान को उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है। आप सदैव स्वस्थ रहें और लगातार पंजाब और लोगों के हितों में काम करते रहें। आपकी सफलता का ये दौर चलता रहे, आप पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें। अर्थ प्रकाश समूह की ईश्वर से यही कामना है कि आप हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रहें और पंजाब में तेज विकास के साथ के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।