पंजाब में यात्रियों से भरी ट्रेन में लगी आग; अमृतसर से सहरसा जा रही थी गरीब रथ एक्सप्रेस, अचानक हादसे से मची अफरा-तफरी

Punjab Amritsar-Saharsa Garib Rath Express Fire Breaking News
Amritsar-Saharsa Train Fire: धनतेरस के दिन आज पंजाब में एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार सुबह अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन (12204) में अचानक आग लग गई। जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में राहत की जानकारी यह दी जा रही है कि कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, आग लगने के चलते यात्री बुरी तरह घबरा गए और उन्होंने ट्रेन से आनन-फानन में बाहर कूदने की कोशिश की। इस बीच कुछ यात्री घायल हुए हैं।
सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हादसा
गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन (12204) सुबह 4 बजे के करीब अमृतसर से बिहार के सहरसा के लिए रवाना हुई थी। इस वक्त सब कुछ ठीक ठाक था। लेकिन जब ट्रेन सुबह 7 बजे के आसपास पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो एक एसी कोच में अचानक आग लग गई और तेज लपटें उठती दिखीं। साथ ही तेजी से धुआं फैल रहा था। इस कोच के साथ वाले और 1-2 एसी कोच भी आग की चपेट में आए हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है। हालांकि, रेलवे की तरफ से गरीब रथ एक्सप्रेस (12204) के एक ही कोच में आग लगने की बात कही गई है.
रेलवे ने दी ये जानकारी
भारतीय रेलवे की तरफ से इस हादसे को लेकर आधिकारिक बयान जारी बताया गया है कि आज सुबह सरहिंद स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ के एक डिब्बे में आग लग गई। जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेन को रोककर आग बुझा दी गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। साथ ही इस हादसे में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आग कैसे और किस वजह से लगी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है और आगामी बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं ट्रेन अपने गतव्य को रवाना कर दी गई है।
बताया जाता है कि आग लगने की सूचना मिलते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इस दौरान यात्री अफरा-तफरी में तुरंत नीचे उतरे। वहीं सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। आग से प्रभावित कोच को अन्य डिब्बों से अलग किया गया और यात्रियों को दूसरे डिब्बों में स्थानांतरित किया गया। वहीं लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन में में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस एसी कोच में आग लगी उसमें पंजाब के कई व्यापारी भी सफर कर रहे थे।