यूपी: बुलंदशहर में NH-34 पर दौड़ती बस में लगी आग, 70 से 80 यात्री थे सवार, फिर...

Bus Catches Fire in Bulandshahr

Bus Catches Fire in Bulandshahr

बुलंदशहर: Bus Catches Fire in Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर में नेशनल हाइवे पर प्राइवेट बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि दादरी से बस हरदोई जा रही थी। इस दौरान खुर्जा देहात के पास बस में आग लग गई, जिसके बाद यात्रियों ने बस से कूदकर चीज तोड़कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार यह घटना खुर्जा स्थित आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पास रात करीब 9 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में लगभग 60 से 70 यात्री सवार थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद बस लगी आग पर काबू पाया गया। यात्रियों ने जानकारी देते बताया कि दादरी से यह बस हरदोई जा रही थी सभी लोग त्योहार के मौके पर अपने-आप ने घर जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ है जिसमें बस वाले की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है।

उधर फायर विकेट के अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की गाड़ी मौके पर भेजी गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बस में आग लगने से कोई हताशत नहीं नहीं है। उधर इस मामले में कोतवाली देहात खुर्जा पुलिस मामले की अब जांच पड़ताल में जुटी है ।

सुमित यादव वैष्णवी यादव नई जानकारी देते बताया बस में कुछ दूर आने के बाद बस में इंजन में डालने वाला तेल खत्म हो गया। ड्राइवर ने करीब 3 लीटर तेल डालकर बस को फिर कुछ दूरी तक चलाया। ज्यादा गर्म होने पर बस को एक ढाबे पर लगभग एक घंटे तक ठंडा किया गया।

इसके बाद जब बस दोबारा चली तो कुछ ही दूर पर उसमें अचानक तेज आग लग गई। आग लगते ही सभी यात्रियों ने शीशे तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं बस तेज लपटों के साथ पूरी तरह जल गई।