दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा

Diwali Bonus Investment Know Here How To Increase Money
Diwali Bonus Investment: हर साल की तरह खुशियों की दिवाली एक बार फिर आ गई है। यह दिवाली एक ऐसा त्योहार है कि जिसका इंतजार नौकरीपेशा लोगों को भी खूब रहता है। क्योंकि सरकार के अलावा कई सारी प्राइवेट कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस बांटती हैं। वहीं एमएनसी और अन्य कुछ बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों को तो अच्छा-खासा बोनस दिया जाता है। आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आप अपने बोनस की रकम को ज्यादा कैसे कर सकते हैं?
माना आप बोनस के पैसों का इस्तेमाल कई तरीकों से करते होंगे लेकिन शायद खर्चे के ही तौर पर। लेकिन इससे तो आपके बोनस की रकम बढ़ने की जगह उल्टा घट जाती है। इसलिए हम आपको बताएंगे वो 3 स्मार्ट तरीके, जिनसे आप अपने बोनस का इस्तेमाल अपने आप को वित्तीय रूप से मजबूत और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए भी कर सकते हैं। साथ ही इन तरीकों से आपके बोनस की रकम बढ़ जाएगी।
बोनस की रकम गोल्ड में कर लें निवेश
गोल्ड यानि सोना हमारे पुरखों के जमाने से एक सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है यानि पिछले बहुत लंबे समय से सोने की महत्वता रही है। पहले भी लोग पैसा होने पर सोना खरीदकर रख लेते थे और बाद में या तो किसी कठिन परिस्थिति में उस सोने को बेचकर अपनी परेशानी दूर कर लेते थे या फिर सोने के बढ़ते पर भाव पर पैसा कमा लेते थे। क्योंकि माना जाता है कि सोने पर आपकी जो रकम लगी है वह कभी डूबेगी नहीं। इसलिए दिवाली और घनतेरस पर लोग गोल्ड को खरीदना शुभ भी समझते हैं। फिलहाल आपके लिए गोल्ड में निवेश एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आप बोनस की रकम से गोल्ड लेकर डाल देते हैं तो आने वाले समय में आपके बोनस की वो रकम बढ़ सकती है।
बोनस की रकम एफडी में कर लें निवेश
बैंक में एफडी यानि फ़िक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज बड़ा अच्छा मिलता है। इसीलिए लोग बैंक में एफडी ज्यादा कराते हैं। एफडी के टेन्योर अलग-अलग होते हैं। आप कम टेन्योर के लिए भी एफडी करा सकते हैं और अपनी रकम को मिलने वाले ब्याज के साथ बढ़ा सकते हैं। इसलिए बोनस की रकम को लेकर एफडी में निवेश आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपको यह भी बता दें कि, रेपो रेट ठीक ठीक होने के कारण मौजूदा समय में एफडी पर ब्याज उच्चतम स्तर पर है। ऐसे में आप बोनस को एफडी में निवेश करके मोटा पैसा कमा सकते हैं।
बोनस की रकम म्यूचुअल फंड में कर लें निवेश
आप म्यूचुअल फंड (SIP) में भी निवेश करके बोनस की रकम बढ़ा सकते हैं। अगर आप अपने बोनस को लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आप अपने जोखिम के अनुसार लॉर्ज, मिड और स्मॉल कैप फंड में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव करते समय फंड का साइज, एक्सपेंस रेश्यो आदि पर फोकस करना चाहिए। आप हर महीने 500 से भी अपनी SIP शुरू कर सकते हैं।
बोनस की रकम से देनदारियां भी कम करें
बोनस की रकम से भविष्य सुरक्षित करने के साथ देनदारियों को कम करने का विकल्प भी शामिल है। अगर आपने लोन ले रखा है तो आप अपने बोनस का इस्तेमाल लोन के रीपेमेंट के लिए कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे आपका मूल कम हो जाएगा और पहले के मुकाबले आपको कम ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं अगर आप लंबे समय से घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और पैसों की कमी के कारण अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। बोनस का इस्तेमाल घर की डाउनपेमेंट आदि के लिए भी कर सकते हैं। दरअसल, दिवाली पर बिल्डर्स की ओर से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स चलाए जाते हैं।