अपर्णा गर्ग ने रेलवे बोर्ड फाइनेंस मेंबर बने
Aparna Garg has become a member of the Railway Board (Finance)
( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )
नई दिल्ली : : भारतीय प्रशासनिक सेवा सन् 1987 बैच की इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (IRAS) ऑफिसर अपर्णा गर्ग ने 01 दिसंबर 2025 को रेलवे बोर्ड में मेंबर (फाइनेंस) का पद संभाला। वह 36 साल से ज़्यादा के अनुभव के साथ भारत सरकार के सीनियर सिविल सर्वेंट में से एक हैं।