Babain Bike Accident: Student Kunal Dies, Sisters Injured

बाबैन के गांव कंदौली के पास स्कूल जाते छात्र की दर्दनाक मौत, बहनें घायल, आरोपी फरार

Babain Bike Accident: Student Kunal Dies, Sisters Injured

Babain Bike Accident: Student Kunal Dies, Sisters Injured

Babain Bike Accident: कस्बा बाबैन के गांव कंदौली के पास बाइक सवार एक स्कूली छात्र की हादसे में मौत हो गई जबकि उसकी चचेरी दो बहने घायल हो गई। तीनों ही बाबैन के स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र है और हर रोज की तरह बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे।

मृतक की पहचान जोगी माजरा के रहने वाले कुनाल के रूप में हुई जबकि उसके साथ ताऊ की बेटी अंकिता और चाचा की बेटी महक भी बाइक पर सवार थी। तीनों ही एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। सुबह जब वे स्कूल जाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकले तो गांव कंदौली के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। कुनाल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वाहन चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया।