गुडइयर इम्पलाईज यूनियन कार्यकारी समिति का चुनाव संपन्न
The Goodyear Employees Union Executive Committee Elections
इंद्रपाल को अध्यक्ष और विनोद कुमार को महासचिव चुना गया
_ तीसरी बार अध्यक्ष व महासचिव बनने से इलाके में खुशी का माहौल
फरीदाबाद/पलवल। दयाराम वशिष्ठ: गुडइयर इम्पलाईज यूनियन कार्यकारी समिति के चुनावों में इंद्रपाल को अध्यक्ष और विनोद कुमार को महासचिव चुना गया है। चुनाव में मैनुअल आरवली कर्मकार का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा, जिसके परिणामस्वरूप नए पदाधिकारियों ने अपने-अपने पद ग्रहण किए हैं।
चुनाव अधिकारी दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि इंद्रपाल और विनोद कुमार की जीत से गुडइयर इंडिया के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। इसके साथ ही जितेंद्र सिंह, होशियार सिंह, दिनेश कुमार, गंगाराम और मनोज कुमार को विभिन्न कॉस्टीच्यूंसीों का डिपार्टमेंट लीडर बनाया गया है।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें कम्पनी अधिकारियों ऑपरेशन हेड रोहित शर्मा, एचआर हेड अभिनव शर्मा व प्रोडेक्शन हेड शैलेंद्र सिंह नवनिर्वाचित समिति का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें नया नेतृत्व करने पर बधाई दी। इस मौके पर कम्पनी के आला अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। गुडइयर इम्पलाईज यूनियन के चुनाव की प्रक्रिया 28 नवंबर को शुरू हुई। 5 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घाोषित किए गए। नई समिति का चयन होने पर कम्पनी में जश्न का माहौल है। एक दूसरे को बधाई देने वालों का सिलसिला अभी भी जारी है।

तीसरी बार अध्यक्ष व महासचिव बनने पर खुशी का माहौल
बल्लभगढ के गांव साहपुर निवासी इंद्रपाल गुडइयर इम्पलाईज यूनियन कार्यकारी समिति के तीसरी बार अध्यक्ष व पलवल जिले के गांव बघौला निवासी विनोद कुमार ने तीसरी बार महासचिव के रूप में बडी जीत हासिल की है। इस सफलता की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। विनोद कुमार के गांव बघौला में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से सजाया। इस अवसर पर विनोद कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि उनका प्यार और आशीर्वाद उन्हें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि वह कंपनी, कर्मचारियों और समाज के हित में कार्य करते रहेंगे। वहीं अध्यक्ष बने इंद्रपाल का उनके गांव साहपुर में भव्य स्वागत किया गया।